बांग्लादेश में पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर, 15 लोगों की मौत

Aanchal Singh

Bangladesh Train Accident: बांग्लादेश में आज यानि सोमवार को पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर हो गई। दोनों ट्रेनें के आपस में टक्कर होने की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई हैं। जबकि अन्य लोग घायल हैं। लगभग 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। बता दे कि सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया हैं।

Read more: दुर्गा पूजा महोत्सव कैलाश बाग में महाष्टमी पर उमड़ आस्था का जनसैलाब

घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा

आपको बता दे कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। डाक्टरों ने कुछ की हालत गंभीर बताई हैं। वहीं जो लोग ट्रेन में फंसे हैं उनको बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं।

जाने पूरी घटना

दरअसल, मिली कुछ जानकारी के मुताबिक किशोरगंज में एक यात्री ट्रेन और मालगाड़ी के बीच में भीषण टक्कर हो गई। जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। आपको बता दे कि यह हादसा तब हुआ जब राजधानी ढाका से लगभग 80 किलोमीटर दूर भैरब में एक यात्री ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की आशंका है। उनका कहना है कि कई लोग ट्रेन में फंसे हुए हैं। जिसके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं।

घायल क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे हुए

मिली कुछ जानकारी के अनुसार कई घायल क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे हुए हैं। जैसे ही अग्निशमन सेवा कर्मी को इस बात की खबर हुई तो वे मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। बता दे कि स्थानीय पुलिस अधिकारी सिराजुल इस्लाम का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि बचाव अभियान जारी है। ऐसा बताया गया है कि यह दुर्घटना शाम करीब 4 बजे हुई है। रेलवे की लापरवाही सामने आई है क्योंकि दोनों ट्रेने एक ही ट्रैक पर आ गईं। जिसकी वजह से हादसा हुआ है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version