iPhone 18 Pro: ऐप्पल iPhone 18 प्रो मॉडल्स के लिए नए बदलावों की तैयारी में है। iPhone 17 सीरीज में नए कलर ऑप्शन देने के बाद अब प्रो वेरिएंट्स में भी कई अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 18 प्रो मॉडल्स नए A20 Pro चिपसेट, रीडिज़ाइन्ड कैमरा सिस्टम और iOS 26.1 के साथ पेश होंगे। इसके अलावा, आईफोन 18 सीरीज में ब्लैक वेरिएंट को हटाकर नए कलर ऑप्शन पेश किए जाएंगे।
नए कलर ऑप्शन और डिजाइन
लीक्स के अनुसार, iPhone 18 प्रो और iPhone 18 प्रो मैक्स तीन नए कलर में लॉन्च होंगे: कॉफी, पर्पल और बरगंडी। कॉफी कलर डीप ब्राउन की तरह दिखेगा, जबकि बरगंडी एक डार्क रेड-पर्पल शेड की तरह होगा। इस बार प्रो मॉडल्स में ब्लैक वेरिएंट नहीं होगा, जो कंपनी की मोनोक्रोम फिनिश से दूर होने की रणनीति को दर्शाता है। इन नए कलर ऑप्शन के साथ iPhone 18 प्रो मॉडल्स की अलग पहचान बनेगी।
हार्डवेयर अपग्रेड्स
iPhone 18 प्रो मॉडल्स में हार्डवेयर को भी अपडेट किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इनमें TSMC की 2nm प्रोसेस पर बनी A20 Pro चिप दी जाएगी, जो दमदार परफॉर्मेंस और बेहतर एनर्जी एफिशिएंसी सुनिश्चित करेगी। प्राइमरी कैमरा को वेरिएबल अपर्चर से लैस किया जाएगा, जिससे कम रोशनी में भी बेहतर तस्वीरें लेने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, फास्ट कनेक्टिविटी के लिए इसमें C2 मॉडल का इस्तेमाल हो सकता है।
कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि कैमरा कंट्रोल बटन में हेप्टिक सेंसर दिया जा सकता है, जो प्रेशर को सेंस कर बेहतर अनुभव देगा। iOS 26.1 अपडेट के साथ नए फीचर्स और सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन भी प्रो मॉडल्स में शामिल होंगे।
Read more: West Bengal SIR: पश्चिम बंगाल में SIR पर संग्राम, ममता बनर्जी का बड़ा मार्च, BLO भी कर रहे विरोध
फोल्डेबल iPhone और स्टैंडर्ड मॉडल
iPhone 18 प्रो मॉडल्स के साथ ऐप्पल अपने पहले फोल्डेबल iPhone को भी लॉन्च कर सकती है। वहीं, स्टैंडर्ड iPhone 18 मॉडल को अगले साल नहीं बल्कि 2027 की शुरुआत में लॉन्च करने का प्लान है। इसे iPhone 18e के नाम से फरवरी-मार्च 2027 में पेश किया जा सकता है।
लॉन्च टाइमलाइन और उम्मीदें
iPhone 18 प्रो मॉडल्स अगले साल सितंबर 2026 में लॉन्च होने की संभावना है। नए कलर, A20 Pro चिपसेट, रीडिज़ाइन्ड कैमरा और iOS अपडेट इसे हाई-एंड स्मार्टफोन के रूप में बाजार में पेश करेंगे। ब्लैक वेरिएंट की अनुपस्थिति और नए कलर ऑप्शन इसे एक नई पहचान देंगे। इसके अलावा, फोल्डेबल iPhone की लॉन्चिंग ऐप्पल की स्मार्टफोन रेंज में एक नया एक्सपीरियंस जोड़ सकती है।


