iPhone: अगर आप भी लंबे समय के इंतजार के बाद iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो अगले 2 महीनों तक थोड़ा और रुक जाइए क्योंकि सितंबर नजदीक आ रहा है और इसी महीने में लॉन्च होगा Apple का नया iPhone, जिसमें आपको मिल सकता है बंपर ऑफर। अभी भले ही आप तमाम ऑफर्स के चलते iPhone 15,iPhone 16 या सेकंड हैंड iPhone 14 खरीद लेंगे लेकिन फिर इसके नए वर्जन से काफी दूर हो जाएंगे। iPhone की खरीदी का सही वक्त नहीं कहा जा सकता लेकिन इसे खरीदने से पहले भी ये बेहद जरूरी होता है कि आप इससे संबधित जानकारी निकाल लें।
सितंबर से दिसंबर के बीच iPhone खरीदी का अच्छा समय…
अगर आप सितंबर से दिसंबर के बीच iPhone की खरीदी करते हैं तो इससे आपको बहुत से फायदे मिल सकते हैं। जिसमें ज्यादा मॉडल विकल्प के साथ-साथ बेहतर स्टोरेज और कलर ऑप्शन और डिस्काउंट्स के अच्छे मौके मिलते हैं. इसके साथ ही आपको त्योहारों के चलते बढ़ियां ऑफर्स मिल सकते हैं।
आपको बता दें कि, जुलाई के अंतिम से सितंबर की शुरुआत तक iPhone खरीदना सबसे खराब समय होता है। क्योंकि उसी समय बहुत सी नई सीरीज के ऐलान के चलते पुराने मॉडल की कीमतों में काफी तेजी आ जाती है।
iPhone 17 से जुड़ी खास बातें…
इससे जुड़ी कुछ खास फीचर्स की बात करें तो इसमें A19 चिपसेट के साथ ज्यादा पावरफुल परफॉर्मेंस, iOS 26 पर चलने वाला, जिसमें नया Liquid Glass डिज़ाइन होगा और सभी मॉडल्स में एंटी-रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले, जो स्क्रैच रेसिस्टेंट होगी. इसके अलावा पहली बार, बेस मॉडल्स में भी मिलेगा 120Hz रिफ्रेश रेट. इसके अलावा 24MP का सेल्फी कैमरा भी रहेगा।
Pro और Pro Max में कुछ नया

- नया 48MP टेलीफोटो लेंस
- 8K वीडियो रिकॉर्डिंग
- कैमरा डिज़ाइन में बदलाव अब चौकोर मॉड्यूल नहीं, बल्कि डिवाइस की चौड़ाई में फैला एल्यूमिनियम कैमरा बार
बड़ी बैटरी
आपको बता दें कि, ऐसा कहा जा रहा है कि iPhone 17 Plus में पतला डिज़ाइन और नया डिस्प्ले साइज हो सकता है. इसके अलावा सिंगल कैमरा सेटअप ठीक iPhone 16e होगा।

