IPhone Shot Movie: फिल्मी दुनिया में बहुत लोगो का काम करने का सपना होता है. लेकिन एक छोटी सी फिल्म को बनाने में कितना खर्चा आता है. इसका अंदाजा हम और आप शायद ही लगा सकते हैं। यहां तक की फिल्म को शूट करने वाले कैमरे की कीमत ही बहुत ज्यादा होती है। जो कि सब के बस की बात भी नहीं होती है। इसके साथ ही कुछ फिल्ममेकर्स फिल्म को बनाने में एक्स्पेरिमेंट भी खूब करते हैं। इसी तकह से एक खास फिल्म को हॉलीवुड फिल्ममेकर ने आईफोन प्रो मैक्स पर शूट कर दी।
फिल्म सीरीज ’28 Days Later’…
अमेरिकन हॉरर-एक्शन फिल्म सीरीज ’28 Days Later’ का अगला चैप्टर ’28 Years Later’ भारत में भी दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है। दुनियाभर में सफलता हासिल करने के बाद यह फिल्म अब भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह एक ट्रायोलॉजी सीरीज है, जिसके पहले दो भाग पहले ही आ चुके हैं। फिल्म की खास बात यह है कि इसकी पूरी शूटिंग iPhone 15 Pro Max से की गई है, जो तकनीकी दृष्टि से इसे बेहद खास बनाता है।
भारत में भी हो चुकी है रिलीज…
यह फिल्म भारत में 19 जून 2025 को रिलीज हुई थी। इसकी कहानी पहले के दो पार्ट्स – 28 Days Later और 28 Weeks Later की तरह ही Rage Virus के फैलने और उसके खतरनाक म्युटेशन पर आधारित है। इस बार वायरस और भी ज्यादा जानलेवा बन चुका है। फिल्म का निर्देशन अकादमी और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीत चुके डैनी बॉयल ने किया है। खास बात ये है कि फिल्म को iPhone पर शूट किया गया है और इसे बेहद क्रिएटिव अंदाज़ में फिल्माया गया है, जो दर्शकों को एक नया सिनेमैटिक अनुभव देता है।
iPhone से की गई थी शूट…
इस तकनीकी बदलाव के साथ फिल्म देखने का अनुभव पूरी तरह से बदल जाता है। iPhone पर शूट किए गए शॉट्स बेहद प्रभावशाली हैं और उन्हें बड़ी खूबसूरती से पेश किया गया है। हर एक सीन दर्शकों के दिल को छूता है। यह फिल्म एक प्रतिष्ठित ज़ॉम्बी फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा है, जिसे दर्शक आज भी उतना ही पसंद करते हैं जितना 20 साल पहले करते थे।
इस नए पार्ट के लिए निर्देशक डैनी बॉयल और लेखक एलेक्स गार्लैंड लंबे समय बाद फिर से साथ आए हैं। इस फ्रेंचाइज़ी ने दो दशक पहले अमेरिकी ज़ॉम्बी सिनेमा को एक नई पहचान दी थी, और अब ‘28 Years Later’ उसी विरासत को नए अंदाज़ में आगे बढ़ा रही है।