IPL 2025 Closing Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) अपने अंतिम दौर में हैं इसका फाइनल मुकाबला 3 जून को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले यहां समापन समारोह का आयोजन होगा। जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया जाएगा। जिसमें भारतीय शशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
इस बार 29 मई से आईपीएल (IPL 2025) के प्लेऑफ मैच की शुरुआत होने जा रही है, पहले दिन यानी 29 मई को मुलनपुर में होने वाले क्वालीफायर 1 की विजेता पहली फाइनलिस्ट टीम होगी।
जो कि अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएगी। इसके बाद 30 मई को मुलनपुर में एलिमिनेटर मैच भी खेला जाएगा। जिसकी विजेता टीम क्वालीफायर 2 खेलने के लिए अहमदाबाद रवाना होगी और हारने वाली टीम को बाहर कर रास्ता दिखाया जाएगा।

बता दें कि क्वालीफायर 2, 1 जून को खेला जाएगा। जिसकी विजेता टीम दूसरी फाइनलिस्ट होगी। इसके अलावा खिताबी भिड़ंत 3 जून को अहमदाबार में देखने को मिलेगा। लेकिन इससे पहले क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न आईपीएल फाइनल में मनाया जाएगा। जिसके लिए बीसीसीआई ने विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया है।
इन्हें किया जाएगा आमंत्रित
इस समापन समारोह में बीसीसीआई ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, चीफ ऑफ नेवी स्टाफ और चीफ ऑफ एयर स्टाफ को इस समारोह में आमंत्रित किया है।
विजेता की रेस में ये टीमें हैं शामिल
आईपीएल सीजन 18 की ख़िताबी दौड़ में कुल चार टीमें शामिल है। जबकि 6 टीमें बाहर का रास्ता नाप चुकी हैं। जिसमें पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में खेलेंगी। आज होने वाले मैच के बाद यह तय हो जाएगा कि पंजाब के साथ क्वालीफ़ायर 1 में कौन सी टीम खेलेगी और किन टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच होगा।
भारत पाक तनाव के कारण स्थागित हुआ था मैच
आपको बता दें कि भारत पाक तनाव के बीच आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए टालना पड़ा था। लेकिन 17 मई से इसे फिर से शुरू कर दिया गया। भारत आने वाले अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए भारत लौटे थे।

