IPL 2025 LSG vs GT: आईपीएल 2025 का 26वां मुकाबला 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। इस मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है, क्योंकि दोनों टीमें इस समय शानदार फॉर्म में हैं और पॉइंट्स टेबल में ऊपरी स्थान पर बनी हुई हैं।
टीमों के लिए सुनहरा मौका
गुजरात टाइटंस इस सीजन अब तक खेले गए पांच मैचों में चार जीत और सिर्फ एक हार के साथ 8 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं और दो में हार का सामना किया है, जिससे वह टॉप-5 में मजबूती से बनी हुई है। ऐसे में यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है, क्योंकि जीत से एक ओर गुजरात अपनी नंबर-1 की कुर्सी और भी मजबूत करेगी, वहीं लखनऊ के पास शीर्ष तीन में जगह बनाने का सुनहरा मौका होगा।
हेड टू हेड का रिकॉर्ड
अगर बात करें दोनों टीमों के आपसी मुकाबलों की तो आईपीएल इतिहास में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से गुजरात टाइटंस ने 4 बार जीत दर्ज की है, जबकि लखनऊ को सिर्फ 1 बार ही जीत नसीब हुई है। हेड टू हेड रिकॉर्ड में GT का पलड़ा LSG पर साफ तौर पर भारी नजर आता है।
पिच रिपोर्ट
मैच का आयोजन इकाना स्टेडियम में हो रहा है, वहां की पिच स्पिनर्स को मदद देती है और बल्लेबाजों को रन बनाना आसान नहीं होता। अब तक इस मैदान पर खेले गए 16 आईपीएल मैचों में सिर्फ एक बार ही कोई टीम 200 का आंकड़ा पार कर पाई है। पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 168 रन रहा है। यहां टॉस जीतने वाली टीम आमतौर पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है, क्योंकि बाद में बल्लेबाजी कुछ आसान हो जाती है।
खिलाड़ियों का प्रदर्शन
लखनऊ की कमान ऋषभ पंत संभाल रहे हैं, जो अपने आक्रामक खेल और लीडरशिप के लिए जाने जाते हैं। वहीं, गुजरात की कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में है, जो इस सीजन टीम को बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं। ऐसे में दोनों कप्तानों की रणनीतियां और खिलाड़ियों का प्रदर्शन मैच का रुख तय करेंगे।

