IPL 2025 Playoff: चार टीमें, दो जगह और पांच मुकाबले… IPL की टॉप रेस में कौन मारेगा बाज़ी?

Aanchal Singh
IPL 2025 Playoff
IPL 2025 Playoff

IPL 2025 Playoff: आईपीएल 2025 के लीग स्टेज में अब महज पांच मुकाबले बाकी हैं और चार टीमेंप्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. जिनमें गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस का नाम शामिल हैं। लेकिन अब असली मुकाबला क्वालीफायर 1 में जगह बनाने के लिए शुरू हुआ है। टॉप-2 में जगह बनाकर सीधे फायदे में रहने वाली इन टीमों के बीच अब पॉइंट्स और नेट रन रेट की टक्कर चल रही है।

Read More: PBKS vs DC: पंजाब किंग्स का प्लेऑफ में दमदार प्रदर्शन, अब शीर्ष दो स्थान पर कब्जे की कोशिश

LSG और SRH ने बढ़ाई क्वालीफायर की टेंशन

हाल ही में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात और आरसीबी को हराकर टूर्नामेंट में नया रोमांच ला दिया है। एसआरएच से हारने के बाद आरसीबी तीसरे स्थान पर खिसक गई, जबकि पंजाब ने दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। अब प्रत्येक टीम के सामने क्वालीफायर 1 में पहुंचने के लिए विशेष रणनीति और प्रदर्शन की जरूरत है।

गुजरात टाइटंस सबसे मजबूत दावेदार

आपको बता दे कि, गुजरात टाइटंस के पास क्वालीफायर 1 में जगह बनाने के सबसे ज्यादा मौके हैं। टीम के 13 मैचों में 9 जीत और 4 हार के साथ 18 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.602 है। आखिरी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ है। अगर GT यह मैच जीत लेती है, तो वह सीधे टॉप-2 में पहुंच जाएगी। हार की स्थिति में उसे अन्य टीमों के नतीजों का इंतजार करना होगा।

पंजाब किंग्स फिलहाल दूसरे स्थान पर

पंजाब किंग्स फिलहाल 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। टीम ने 12 मैचों में 8 जीत दर्ज की हैं और उसका नेट रन रेट +0.389 है। पंजाब को अब दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो मुकाबले खेलने हैं। यदि वह दोनों जीत जाती है, तो वह टेबल टॉपर बन सकती है। एक मैच जीतने पर दूसरे स्थान पर बने रहने की संभावना है, जबकि दोनों हारने पर वह तीसरे या चौथे स्थान तक खिसक सकती है।

आरसीबी के लिए आखिरी मुकाबला बेहद अहम

आरसीबी ने 13 मैचों में 8 जीत और 4 हार के साथ 17 अंक हासिल किए हैं और उसका नेट रन रेट +0.255 है। अंतिम मुकाबला लखनऊ के खिलाफ है। अगर आरसीबी यह मैच जीतती है, तो भी टॉप-2 में जगह बनाने के लिए उसे अन्य टीमों के परिणामों की प्रतीक्षा करनी होगी। हार की स्थिति में वह तीसरे या चौथे स्थान पर ही रह पाएगी।

मुंबई इंडियंस को चाहिए किस्मत का साथ

मुंबई इंडियंस फिलहाल 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। हालांकि उसका नेट रन रेट +1.292 है, जो सभी टीमों से बेहतर है। MI को क्वालीफायर 1 में पहुंचने के लिए न सिर्फ पंजाब के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीतना होगा, बल्कि उसे दुआ भी करनी होगी कि GT, पंजाब या RCB में से कोई दो टीमें अपने-अपने आखिरी मुकाबले हार जाएं।

आईपीएल 2025 का लीग चरण अब अपने अंतिम मोड़ पर पहुंच चुका है और प्लेऑफ से आगे की राह तय करने के लिए टॉप-2 की जंग बेहद दिलचस्प हो गई है। अगले पांच मैच तय करेंगे कि क्वालीफायर 1 में किन दो टीमों को सीधा मौका मिलेगा और कौन एलिमिनेटर का रास्ता अपनाएगा।

Read More: Hayley Jensen Retirement: हेले जेनसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, 11 साल के शानदार करियर पर लगाया विराम

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version