रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए आईपीएल 2025 का सीजन अब तक बेहद निराशाजनक रहा है, खासकर अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम पर। शुक्रवार को पंजाब किंग्स के हाथों 5 विकेट से मिली हार के साथ ही RCB इस सीजन की इकलौती ऐसी टीम बन गई है, जो अभी तक एक भी घरेलू मुकाबला जीतने में नाकाम रही है।
लगातार तीन बार RCB की करारी हार
इस सीजन में अब तक RCB ने अपने मैदान पर तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों में उसे करारी हार झेलनी पड़ी है। पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने उसे 8 विकेट से मात दी थी। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से शिकस्त दी और अब पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से हराकर बेंगलुरु की हार की हैट्रिक पूरी कर दी।
रणनीति और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खड़े सवाल
इस हार के साथ RCB ने एक और अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। टीम अब एक ही स्थान पर सबसे ज्यादा आईपीएल मैच हारने वाली फ्रेंचाइज़ी बन चुकी है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में लगातार मिली हारों ने टीम की रणनीति और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर बल्लेबाज़ी क्रम चरमरा रहा है, वहीं गेंदबाज़ी भी लगातार फ्लैट पिचों पर असरदार साबित नहीं हो पा रही है।
Read More:RCB vs PBKS IPL 2025: बेंगलुरु और पंजाब के बीच तगड़ी टक्कर, लाइव स्ट्रीमिंग के लिए यहां क्लिक करें…
नहीं चला कोहली का सिक्का, फिर हुए फ्लॉप
पंजाब के खिलाफ मुकाबले में RCB की शुरुआत फिर से खराब रही। विराट कोहली और फिल सॉल्ट जैसे स्टार बल्लेबाज़ शुरुआती ओवरों में ही आउट हो गए। मिडिल ऑर्डर भी ढह गया। टिम डेविड ने जरूर संघर्ष करते हुए 26 गेंदों में 50 रन की तेज़ तर्रार पारी खेली, लेकिन टीम का स्कोर सिर्फ 95 रन तक ही पहुंच सका।
पंजाब को शुरुआती झटके, फिर
पंजाब की टीम ने हालांकि शुरुआती झटके जरूर खाए, मगर नेहाल वढेरा की धमाकेदार बल्लेबाज़ी ने मैच को एकतरफा बना दिया। सुयश शर्मा के ओवरों में लगातार बाउंड्रीज़ ने RCB की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
RCB में रणनीति का बदलाव
RCB की लगातार घरेलू हार से फैंस में निराशा है। टीम का प्रदर्शन आईपीएल के पिछले सीजन की तुलना में और भी खराब नज़र आ रहा है। ऐसे में आने वाले मुकाबलों में टीम को खुद को साबित करने के लिए रणनीति में बदलाव लाना ही होगा, वरना प्लेऑफ की रेस से जल्द ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
