IPL 2025 Schedule: आईपीएल 2025 के शेड्यूल में एक बार फिर बदलाव किया गया है, लेकिन इस बार मामला भारत-पाकिस्तान के बीच के तनाव का नहीं है। दरअसल, इस बार शेड्यूल में बदलाव का कारण मौसम बना है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होने वाले एक महत्वपूर्ण मुकाबले का वेन्यू बदला गया है। यह मैच पहले बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन अब इसे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया है।
Read more :RCB के प्लेऑफ प्लान में बड़ा ट्विस्ट! लुंगी आउट, अब कौन संभालेगा गेंदबाजी की कमान?
बेंगलुरु में लगातार बारिश बनी कारण
इस फैसले के पीछे सबसे बड़ी वजह बेंगलुरु का लगातार खराब मौसम है। 17 मई को आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच का मैच भी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में भी बेंगलुरु में भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) ने एहतियातन 23 मई को होने वाला RCB और SRH का मैच लखनऊ में कराने का फैसला लिया।
Read more : CSK vs RR: दोनों टीमों के लिए ‘सम्मान’ की जंग! आखिरी पोजीशन से बचने के लिए आज की प्लेइंग 11 होगी अहम
RCB को मिली राहत

इस बदलाव से आरसीबी को राहत मिल सकती है। टीम के प्रबंधन को मंगलवार शाम को ही इस फैसले की जानकारी दे दी गई थी। अब RCB अपने लीग स्टेज के दोनों बचे हुए मैच लखनऊ में खेलेगी। गौरतलब है कि उसका आखिरी लीग मैच लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के खिलाफ लखनऊ में ही निर्धारित था। ऐसे में अब दोनों मुकाबले एक ही शहर में होंगे, जिससे टीम को यात्रा में भी आसानी होगी।
Read more : LSG vs SRH : लखनऊ और हैदराबाद के बीच आज होगी भिड़ंत.. जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन
क्वालीफायर की रेस में आरसीबी

आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल पर इस समय आरसीबी 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। अगर वह अपने दोनों मैच जीत जाती है तो सीधे क्वालीफायर-1 में प्रवेश कर सकती है। लेकिन बेंगलुरु के खराब मौसम के कारण अगर कोई मैच रद्द होता, तो टीम के लिए यह मौका हाथ से निकल सकता था। ऐसे में मैच को बारिश से बचाने के लिए स्थान परिवर्तन का फैसला बेहद अहम माना जा रहा है।
Read more : IPL 2025: दिल्ली-गुजरात मैच के दौरान स्टेडियम में फैंस के बीच मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
लखनऊ का मौसम बना वरदान
लखनऊ में आने वाले दिनों में बारिश की संभावना न के बराबर है। इसलिए मैच को बिना किसी रुकावट के आयोजित कराने के लिए यह फैसला सही समय पर लिया गया है। फैंस को अब उम्मीद है कि दोनों मुकाबले पूरे 20 ओवरों के खेले जाएंगे और आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने का पूरा मौका मिलेगा।