Virat Kohli RCB Captain IPL 2025: आईपीएल 2025 में कई टीमों के कप्तान बदल सकते हैं, और इसमें सबसे चर्चित टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) भी शामिल है। पिछले सीजन में टीम के कप्तान रहे फाफ डु प्लेसिस को इस बार आरसीबी ने टीम में नहीं रखा है, जिससे विराट कोहली के दोबारा कप्तान बनने की अटकलें और भी तेज हो गई हैं। हालांकि, आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर के हालिया बयान ने कप्तानी को लेकर स्थिति को और स्पष्ट किया है।
Read more :RJ महवश ने तोड़ी चुप्पी दिया बड़ा बयान, निजी ज़िन्दगी पर खुलकर बात की कहा… ‘अब और नहीं सह सकती!’
कप्तानी पर अब तक कोई फैसला नहीं
एंडी फ्लावर ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में कहा, “अभी तक कप्तानी पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। हमें एक नए एरा में प्रवेश करना है, और आने वाले तीन साल इस फैसले पर निर्भर करेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल किसी युवा खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी जा सकती है,

ताकि वह लंबे समय तक टीम का नेतृत्व कर सके। फ्लावर ने कहा कि विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और वह अगले एक-दो साल में आईपीएल से भी रिटायर हो सकते हैं, इसलिए उन्हें कप्तान बनाना दीर्घकालिक दृष्टिकोण से सही नहीं होगा।
Read more :विश्व हिंदी दिवस’ के मौके पर ये क्या बोल गए R.Ashwin?बोले-“हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है”
आरसीबी ने नीलामी में कप्तान नहीं खरीदा

आरसीबी ने आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी प्रमुख कप्तान को नहीं खरीदा, जो एक दिलचस्प कदम था। पहले उम्मीद की जा रही थी कि आरसीबी केएल राहुल को खरीद सकती है और उन्हें कप्तान बना सकती है, लेकिन नीलामी में ऐसा कुछ नहीं हुआ। इससे विराट कोहली के दोबारा कप्तान बनने की संभावना और बढ़ गई है। हालांकि, टीम में युवा रजत पाटीदार भी कप्तानी की रेस में हैं, और कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पाटीदार को कप्तानी मिल सकती है।
Read more :Varushka: अनुष्का शर्मा, विराट कोहली बच्चों संग पहुंचे प्रेमानंद महाराज के धाम, “करी मन की बात”
क्या विराट कोहली फिर से कप्तान बनेंगे?

कप्तानी को लेकर फिलहाल आरसीबी की स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह तो तय है कि टीम के पास कई विकल्प हैं। विराट कोहली के नेतृत्व में आरसीबी का प्रदर्शन अच्छा रहा था, लेकिन उनकी उम्र और भविष्य को ध्यान में रखते हुए टीम का मैनेजमेंट युवा खिलाड़ी को मौका देने का विचार कर सकता है। वहीं, विराट कोहली के पास आईपीएल में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने का अनुभव है, और अगर टीम का मैनेजमेंट चाहता है तो उन्हें फिर से कप्तान बना सकता है।