IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के मेगा ऑक्शन से ठीक पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बीसीसीआई (BCCI) ने फाइनल ऑक्शन लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें से 1,005 खिलाड़ियों के नाम हटा दिए गए हैं। अब केवल 350 खिलाड़ी ही आगामी नीलामी के लिए उपलब्ध होंगे। इस कटौती के बाद भी, फाइनल सूची में एक बड़ा और रोमांचक नाम शामिल किया गया है—दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का।
भारत ने Junior Women’s Hockey World Cup में वेल्स को 3-1 से हराया, प्लेऑफ में जगह बनाई
स्टार विकेटकीपर की वापसी
बताते चले कि, साउथ अफ्रीका के अनुभवी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक को लेकर ऑक्शन में बड़ी हलचल मच गई है। डी कॉक ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अपना संन्यास वापस लिया है, और उनकी वापसी की मांग एक फ्रैंचाइजी की ओर से की गई थी, जिसके बाद उन्हें ऑक्शन लिस्ट में शामिल किया गया। भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में धमाकेदार शतक जड़ने के बाद डी कॉक ने मन बदलते हुए IPL नीलामी में हिस्सा लेने का फैसला किया। इस बार उन्होंने अपना बेस प्राइस सिर्फ 1 करोड़ रुपये रखा है, जो पिछले मेगा ऑक्शन (2 करोड़) से आधा है। पिछली बार उन्हें 2 करोड़ के बेस प्राइस पर नाइट राइडर्स ने खरीदा था।
35 नए खिलाड़ियों को मिली फाइनल ऑक्शन लिस्ट में जगह
बीसीसीआई ने ऑक्शन की अंतिम सूची में 35 नए खिलाड़ियों को भी जोड़ा है, जो पहले पंजीकृत नहीं थे। इनमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई प्रमुख नाम शामिल हैं, जिससे नीलामी और अधिक दिलचस्प बन गई है। विदेशी खिलाड़ियों में श्रीलंका के त्रीवेन मैथ्यू, बिनुरा फर्नांडो, कुसल परेरा, दुनिथ वेलालगे, अफगानिस्तान के अरब गुल और वेस्ट इंडीज के अकीम ऑगस्टे जैसे युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को जगह मिली है। वहीं, घरेलू क्रिकेटरों में सदेक हुसैन, विष्णु सोलंकी, सागर सोलंकी, पारिक्षित वलसंगकर और इजाज सावरिया सहित 20 से अधिक भारतीय खिलाड़ियों के नाम अचानक लिस्ट में जोड़े गए हैं।
IND vs SA T20: भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग
BCCI ने नीलामी के लिए जारी किया पूरा प्लान
बीसीसीआई ने मेगा नीलामी का पूरा कार्यक्रम भी साझा किया है। IPL 2026 की नीलामी 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में होगी। नीलामी भारतीय समयानुसार (IST) दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी। नीलामी का पहला राउंड कैप्ड खिलाड़ियों (अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके) का होगा, जिसका क्रम निम्नलिखित है:
- बल्लेबाज
- ऑलराउंडर
- विकेटकीपर/बल्लेबाज
- तेज गेंदबाज
- स्पिनर
कैप्ड खिलाड़ियों के बाद अनकैप्ड खिलाड़ियों की बारी आएगी।
नए खिलाड़ी जिन्होंने फाइनल लिस्ट में जगह बनाई
विदेशी खिलाड़ी: अरब गुल (अफगानिस्तान), माइल्स हैमंड, डैन लाटेगन (इंग्लैंड), क्विंटन डी कॉक, कॉनर एस्टरहुइज़न, जॉर्ज लिंडे, बयांडा माजोला (साउथ अफ्रीका), त्रावीन मैथ्यू, बिनुरा फर्नांडो, कुसल परेरा, दुनिथ वेललागे (श्रीलंका), अकीम ऑगस्टे (वेस्टइंडीज)।
भारतीय खिलाड़ी: सदेक हुसैन, विष्णु सोलंकी, सबीर खान, बृजेश शर्मा, कनिष्क चौहान, एरॉन जॉर्ज, जिक्कू ब्राइट, श्रीहरि नायर, माधव बाजाज, श्रीवत्स आचार्य, यशराज पुंजा, साहिल पराख, रोशन वाघसारे, यश दिचोलकर, अयाज खान, धुर्मिल मटकर, नमन पुष्पक, परिक्षित वलसंगकर, पुरव अग्रवाल, ऋषभ चौहान, सागर सोलंकी, इजाज सावरिया, अमन शेखावत।

