IPL 2026 Auction Date: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 19वें सीजन का बिगुल बज चुका है, जिससे क्रिकेट प्रशंसकों में उत्साह बढ़ गया है। आईपीएल 2026 के आगामी सीज़न के लिए खिलाड़ियों की नीलामी अगले महीने आयोजित की जाएगी। इस बार मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ टीमें अपने बचे हुए स्लॉट्स भरने के लिए बोली लगाएंगी। सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने पहले ही अपने रिलीज़ और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी कर दी है। यहाँ पर आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण A टू Z डिटेल्स प्रस्तुत हैं।
IPL 2026: लखनऊ सुपर जायंट्स ने किसे किया रिटेन और किसे रिलीज? देखें पूरी लिस्ट
आईपीएल 2026 का ऑक्शन वेन्यू
आपको बता दे कि, इस बार की आईपीएल नीलामी भारत से बाहर आयोजित की जा रही है। बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 16 दिसंबर को किया जाएगा। ऑक्शन वेन्यू के रूप में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबू धाबी में स्थित एतिहाद एरिना (Etihad Arena) को चुना गया है। सभी 10 टीमों द्वारा जारी की गई रिलीज़ और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट के बाद बीसीसीआई ने इस ऑक्शन की तारीख और वेन्यू से आधिकारिक तौर पर पर्दा हटाया।
173 खिलाड़ी रिटेन, 77 स्लॉट और 237.55 करोड़ रुपये पर्स में बाकी
बीसीसीआई द्वारा जारी प्रेस रिलीज़ के अनुसार, सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने मिलकर कुल 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। रिटेन किए गए इन खिलाड़ियों में 49 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं, साथ ही कुछ ट्रेड किए गए खिलाड़ी भी हैं। आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए अब टीमों के पास कुल 77 खिलाड़ियों के स्लॉट शेष बचे हैं, जिन्हें वे नीलामी के दौरान भर सकती हैं। इन स्लॉट्स को भरने के लिए सभी फ्रेंचाइजियों के पर्स में कुल मिलाकर 237.55 करोड़ रुपये की रकम शेष है।
IPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स ने जारी की रिटेन और रिलीज लिस्ट, नीतीश राणा बने नया चेहरा ,देखें पूरी टीम
टीम स्क्वॉड की संख्या
आईपीएल के निर्धारित नियमों के मुताबिक, हर फ्रेंचाइजी अपने स्क्वॉड में अधिकतम 25 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है। ऑक्शन से पहले की स्थिति की बात करें तो, पंजाब किंग्स ने सबसे ज़्यादा 21 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। वहीं, पिछली बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस ने 20-20 खिलाड़ियों को रिटेन करके अपनी टीम का आधार सुरक्षित रखा है।
कोलकाता के पास सबसे बड़ा पर्स
मिनी ऑक्शन में टीमों के पास उपलब्ध पर्स बैलेंस (बजट) उनकी रणनीति तय करेगा। इस नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पर्स में सबसे ज्यादा 64.3 करोड़ रुपये की राशि शेष होगी। केकेआर इस बड़ी रकम के साथ 13 खिलाड़ियों को खरीद सकती है। उन्होंने आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये) और वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़ रुपये) जैसे महंगे खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है। दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पास 25.5 करोड़ रुपये शेष हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस (MI) सबसे कम रकम के साथ मिनी ऑक्शन में उतरेगी, क्योंकि उन्होंने अपने अधिकांश बड़े खिलाड़ियों को रिटेन किया है। मुंबई इंडियंस के पर्स में केवल 2.75 करोड़ रुपये की राशि शेष है।
