IPL Playoffs 2025: IPL 2025 में अब तक 66 मुकाबले खेले जा चुके हैं और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली चार टीमें सामने आ चुकी हैं. ये टीमें गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स है। हालांकि सभी टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन अब भी टॉप-2 की पोजीशन को लेकर ज़ोरदार मुकाबला बाकी है।
Read More: IPL 2025 Playoff: चार टीमें, दो जगह और पांच मुकाबले… IPL की टॉप रेस में कौन मारेगा बाज़ी?
IPL प्लेऑफ फॉर्मेट
IPL के प्लेऑफ फॉर्मेट के मुताबिक टॉप 2 में रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलते हैं। पहले क्वालीफायर-1 में टॉप दो टीमें आमने-सामने होती हैं, जहां जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में पहुंच जाती है। हारने वाली टीम को क्वालीफायर-2 में एक और मौका मिलता है। वहीं तीसरे और चौथे स्थान की टीमें पहले एलिमिनेटर खेलती हैं और फिर क्वालीफायर-2 जीतकर फाइनल में पहुंचने की कोशिश करती हैं।
GT जीत की स्थिति में बना लेगी टॉप-2 में स्थान
रविवार, 25 मई को गुजरात टाइटंस का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के पास फिलहाल 18 अंक हैं। यदि गुजरात यह मैच जीत जाती है, तो वह सीधे टॉप-2 में जगह बना लेगी। लेकिन हार की स्थिति में उसे अन्य टीमों के नतीजों का इंतजार करना होगा। उसे उम्मीद रहेगी कि लखनऊ सुपर जायंट्स बेंगलुरु को हरा दे।
PBKS को मुंबई पर जीत के साथ चाहिए बेंगलुरु की हार
पंजाब किंग्स के पास अभी 17 अंक हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर की टीम को अपने आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस को हराना होगा जिससे उसके 19 अंक हो जाएं। इसके साथ ही उसे उम्मीद करनी होगी कि आरसीबी अपना आखिरी मुकाबला हार जाए। इस स्थिति में अगर गुजरात पहले ही जीत चुकी हो, तब भी पंजाब टॉप 2 में पहुंच सकती है।
RCB को जीत के साथ चाहिए सही समीकरण
आरसीबी के पास 17 अंक हैं और उसे अपना आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा। अगर गुजरात हार चुकी होगी तो आरसीबी जीत के साथ टॉप 2 में स्थान पक्का कर सकती है। लेकिन अगर गुजरात पहले ही जीत चुकी है, तो उसे यह उम्मीद करनी होगी कि या तो पंजाब हार जाए या पंजाब की जीत बहुत बड़े अंतर से न हो, क्योंकि तब नेट रन रेट फ़ैसला करेगा।
नेट रन रेट के दम पर मुंबई इंडियंस की स्थिति मजबूत
मुंबई इंडियंस के 16 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के मामले में वह गुजरात से भी आगे है। अगर मुंबई अपने आखिरी मैच में पंजाब को हरा देती है और गुजरात हार जाती है, तो मुंबई सीधे टॉप 2 में पहुंच सकती है। लेकिन अगर गुजरात पहले ही जीत चुकी है, तो मुंबई को आरसीबी की हार की दुआ करनी होगी।
लीग स्टेज के चार मुकाबले अभी बाकी हैं
25 मई (दोपहर 3:30 बजे): गुजरात टाइटंस vs चेन्नई सुपर किंग्स
25 मई (रात 7:30 बजे): सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइट राइडर्स
26 मई: पंजाब किंग्स vs मुंबई इंडियंस
27 मई: लखनऊ सुपर जायंट्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
IPL 2025 का प्लेऑफ रोमांच अब अंतिम मोड़ पर है, और हर गेंद अब प्लेऑफ की तस्वीर बदल सकती है।