IPL Points Table 2025: आईपीएल 2025 में शनिवार को खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 2 रन से हराकर एक और अहम जीत हासिल की। आखिरी तीन गेंदों में जीत के लिए चेन्नई को 6 रन की जरूरत थी, लेकिन यश दयाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आरसीबी को जीत दिला दी। इस जीत से रजत पाटीदार और उनकी टीम के 16 अंक हो गए हैं और वे एक बार फिर अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
आरसीबी की आठवीं जीत, नेट रन रेट में मुंबई आगे
यह आरसीबी की 11 मैचों में 8वीं जीत थी। टीम के अब 16 अंक हैं और नेट रन रेट +0.482 है। हालांकि मुंबई इंडियंस के भी 14 अंक हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट +1.274 है जो कि आरसीबी से बेहतर है। बावजूद इसके, अंक ज्यादा होने के कारण बेंगलुरु टेबल टॉपर बन गई है।
गुजरात और पंजाब टॉप चार में, दिल्ली पांचवें नंबर पर
गुजरात टाइटंस 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर बनी हुई है, जबकि पंजाब किंग्स 13 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। दिल्ली ने 10 में से 6 मुकाबले जीते हैं और अब भी उसके 4 मैच बाकी हैं।
लखनऊ, कोलकाता और हैदराबाद की प्लेऑफ उम्मीदें बाकी
लखनऊ सुपर जायंट्स 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है और उसके भी 4 मैच बचे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 में से 4 मुकाबले जीते हैं और एक मैच रद्द हुआ है, जिससे उसके 9 अंक हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की उम्मीदें अब बेहद कमजोर हैं। उसने 10 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं और वह नौवें स्थान पर है। एक और हार के साथ वह प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो जाएगी।
16 अंक के बाद भी आरसीबी का प्लेऑफ पक्का नहीं
हालांकि आरसीबी के 16 अंक हो चुके हैं, फिर भी उसने प्लेऑफ के लिए आधिकारिक रूप से क्वालीफाई नहीं किया है। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी भी 5 टीमें ऐसी हैं जो 18 अंक तक पहुंच सकती हैं। इसलिए बेंगलुरु को एक और जीत की जरूरत है, या फिर बाकी टीमों के मुकाबलों का परिणाम उसके पक्ष में आना चाहिए।
सीएसके और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर
इस हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की यह सीजन की 9वीं हार थी और वह अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। टीम के सिर्फ 4 अंक हैं और वह अंतिम स्थान पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने भी 11 मैचों में सिर्फ 3 जीत दर्ज की है और वह अंक तालिका में आठवें स्थान पर है।