IPS Anjali Vishwakarma: रविवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब एक क्रिकेट मैच के दौरान महिला आईपीएस अधिकारी अंजलि विश्वकर्मा और भाजपा के विधान परिषद सदस्य (MLC) अरुण पाठक के बीच तीखी बहस हो गई। यह घटना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और इसके बाद से ही अंजलि विश्वकर्मा सुर्खियों में हैं।
Read More:IVRI के 11वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पशु, जीव-जंतुओं को बताया ‘जीवन का धन’
कौन हैं IPS अंजलि विश्वकर्मा?
बताते चले कि, उत्तराखंड के देहरादून से ताल्लुक रखने वाली अंजलि विश्वकर्मा 2021 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने IIT कानपुर से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंजलि ने विदेशों में काम करते हुए करीब 48 लाख रुपये सालाना की नौकरी छोड़ दी थी ताकि वे UPSC की तैयारी कर सकें। 2020 में उन्होंने परीक्षा पास की और 2021 में आईपीएस बन गईं।
सुरक्षा कर्मियों के हथियार लेकर जाने पर मचा बवाल
आपको बता दे कि, विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब ग्रीन पार्क स्टेडियम में चल रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच के दौरान एमएलसी अरुण पाठक के सुरक्षाकर्मी हथियारों के साथ भीतर जाने लगे। इस पर तैनात एसीपी कैंट ने सुरक्षाकर्मियों से उनके नाम और बैज नंबर पूछे, जिसे लेकर बहस शुरू हो गई।
IPS की टिप्पणी पर भड़के MLC
जब एसीपी अंजलि विश्वकर्मा अपनी बात रख रही थीं, तो एडिशनल डीसीपी (ADCP) ने हस्तक्षेप करते हुए कहा, “मैं इन्हें एक कार्यक्रम के दौरान डील कर चुकी हूं।” इस टिप्पणी पर अरुण पाठक भड़क उठे और बार-बार यही सवाल पूछते रहे कि “क्या डील हुई थी? पहले इसका जवाब दीजिए।” हालांकि एडीसीपी ने इस सवाल का स्पष्ट उत्तर नहीं दिया और कुछ देर बाद वहां से चली गईं।
महापौर समेत BJP नेताओं की मौजूदगी में मामला शांत
घटना के बाद कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय और भाजपा के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में माहौल शांत हुआ, लेकिन इस विवाद का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। अब यह मामला सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है।