IPS Puran Kumar Suicide: हरियाणा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व ओबीसी सेल उपाध्यक्ष सुभाष वर्मा ने IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में न्यायिक जांच या सीबीआई जांच कराने की जोरदार मांग की है। उनका कहना है कि अधिकारी के परिवार को न्याय मिलना चाहिए और मामले में जिन अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए।
सुभाष वर्मा ने कही ये बड़ी बात
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष वर्मा ने कहा कि वाई. पूरन कुमार एक ऐसे अधिकारी थे जिन्होंने हमेशा समाज के अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई। उनका जीवन न्याय दिलाने के लिए समर्पित था, लेकिन आज वही अधिकारी प्रशासनिक उत्पीड़न और जातिगत भेदभाव का शिकार होकर इस दुनिया को छोड़ गए। वर्मा ने कहा कि अधिकारी की पत्नी, जो स्वयं एक IPS अधिकारी हैं, भी न्याय दिलाने में सक्षम नहीं हैं।
हरियाणा सरकार की नाकामी
सुभाष वर्मा ने हरियाणा सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि यह सरकार की नाकामी है कि उन्होंने इस संवेदनशील मामले में कार्रवाई करने में गंभीर लापरवाही दिखाई।
लोगों में बढ़ा गुस्सा
इस घटना के बाद हरियाणा प्रदेश के लोग इस मामले को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं और सरकार के खिलाफ रोष जताया है। वर्मा ने कहा कि जनता का यह आक्रोश एक सही संदेश है कि प्रशासन और सरकार की उदासीनता से समाज में न्याय की भावना कमजोर होती है।
Read more: UP News: दिवाली पर यात्रियों के लिए खुशखबरी, ग्रेटर नोएडा से लखनऊ तक होगा 30 स्पेशल बसों का संचालन…
निष्पक्ष और पारदर्शी जांच
सुभाष वर्मा ने जोर देकर कहा कि इस मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच होनी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि या तो एक न्यायिक जांच समिति बनाई जाए या सीबीआई को मामले की जिम्मेदारी सौंपा जाए। उनका कहना है कि केवल इससे ही पीड़ित परिवार को न्याय मिल सकेगा और प्रशासनिक तंत्र में जवाबदेही स्थापित होगी।
