Iran Israel War: ईरान-इजरायल में जंग के बीच अब लगातार तेल के दामों में भी बढोतरी होती दिख रही है. बाजार के जानकरों की माने तो 110 से 120 डॉलर प्रति की संभावना जताई गई थी. पर मिडिल ईस्ट में जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जैसे ही ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर का एलान किया, क्रूड ऑयल के दाम तेजी से कम होते दिखे थे. इसी के चलते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर राष्ट्रपति ट्रंप का कहना था कि “अगले 12 घंटे में सीजफायर प्रभावी हो जाएगा और जो संघर्ष इस वक्त चल रहा है, उसका अंत हो जाएगा”
इसी के चलते इस बात की ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि इजरायल के साथ ईरान सीजफायर को सहमत हो गया है. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत के दौरान सीजफायर के समझौते पर सहमति जाहिर की है।
सीजफायर के बाद तेल के दाम में गिरावट दर्ज…
सीजफायर का ऐलान होने का बाद एशियाई बाजार में शुरु की कारोबारी के चलते कच्चे तेल के दामों में गिरावट दर्ज की गई है. वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) के अगस्त महीने के क्रूड फ्यूचर्स की कीमतों में 5.1% की भारी गिरावट आई है और अब यह घटकर 65.02 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है। यह दर 12 जून के बाद सबसे निचले स्तर पर है — उसी दिन जब इजरायल ने ईरान पर मिसाइल हमला किया था।
वहीं, कतर स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर ईरान द्वारा किए गए जवाबी हमले में किसी के हताहत न होने की खबर आने के बाद ब्रेंट क्रूड की कीमत पहले ही 8% तक गिर चुकी है। इससे यह साफ है कि मध्य-पूर्व में तनाव के बावजूद बाजार इस बार अपेक्षाकृत कम प्रतिक्रिया दे रहा है।