Iran Israel War: इजरायल और ईरान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है। ईरानी मीडिया के मुताबिक, शनिवार देर रात ईरान ने इजरायल के विभिन्न शहरों पर एक साथ 100 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। यरुशलम, तेल अवीव, हैफा और अन्य इलाकों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं। मिसाइल हमले के तुरंत बाद इजरायल में एयर रेड सायरन बजने लगे, जिससे नागरिकों में दहशत फैल गई।
सायरन बजते ही नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील
इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने पुष्टि की कि मिसाइल हमलों के चलते कई हिस्सों में सुरक्षा सायरन बजाए गए और नागरिकों को शेल्टर्स में जाने के निर्देश दिए गए। राहत और बचाव दल तुरंत सक्रिय हो गए और इमारतों में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस हमले में अब तक दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि 34 अन्य को मामूली चोटें आई हैं।
IDF का दावा
IDF ने एक वीडियो फुटेज जारी कर दावा किया है कि ईरान की ओर से भेजे गए अधिकांश ड्रोन और मिसाइलों को उनकी एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर हवा में ही नष्ट कर दिया। हालांकि, कुछ मिसाइलें इजरायल की सीमा में घुसने में सफल रहीं, जिससे सीमित क्षति की जानकारी मिली है।
इजरायली हमले में फोर्डो न्यूक्लियर प्लांट को नुकसान
वहीं ईरानी मीडिया ने स्वीकार किया कि इजरायल की ओर से किए गए जवाबी हमले में फोर्डो परमाणु संयंत्र को आंशिक क्षति पहुंची है। ईरान के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने बयान जारी कर कहा है कि यह कार्रवाई सिर्फ एक शुरुआत है और इजरायल पर हमले जारी रहेंगे, जब तक उसे उचित जवाब नहीं मिल जाता। मध्य पूर्व में बढ़ता तनाव अब सीधी सैन्य टकराव की स्थिति में बदलता जा रहा है। भारत सहित दुनियाभर के देश इस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। यदि हालात जल्द नहीं संभाले गए तो यह संघर्ष पूरे क्षेत्र में भयंकर संकट खड़ा कर सकता है।