Iran Isreal War: ईरान-इजराइल में जंग जारी;ड्रोन और मिसाइल हमलों से कई शहर प्रभावित,तेल अवीव में रिहायशी इमारतें ढेर

Aanchal Singh
Iran Isreal War
Iran Isreal War

Iran-Isreal War: ईरान और इजराइल के बीच जारी टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है।दोनों देशों के बीच हमले लगातार तेज होते जा रहे हैं।ताजा घटनाक्रम में ईरान ने इजराइल पर हमलों की एक नई श्रृंखला शुरू कर दी है। इजराइली सेना के अनुसार,ईरान ने 100 से अधिक ड्रोन से हमला किया,जिन्हें एयर डिफेंस सिस्टम ने इंटरसेप्ट कर लिया।

Read More: Weather News: मौसम विभाग ने तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा में मूसलाधार बारिश वर्षा की भविष्यवाणी की

ईरानी की मिसाइलों का मुख्य निशाना रहा तेल अवीव

इजराइली सेना के रेडियो के मुताबिक,इन हमलों में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।ईरानी मिसाइलों का मुख्य निशाना इजराइल की राजधानी तेल अवीव और बंदरगाह शहर हाइफा रहा।हाइफा में बचाव कार्य जारी है,जहां करीब 30 लोग घायल हुए हैं और एक पावर प्लांट में आग लगने की सूचना है।

इजराइल में कई रिहायशी इमारतें हुईं नेस्तनाबूद

तेल अवीव में घनी आबादी वाले इलाकों में कई रिहायशी इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं,जिनमें यूएस दूतावास के निकट स्थित एक होटल भी शामिल है।ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने दावा किया है कि,उन्होंने एक नई तकनीक का इस्तेमाल किया जिससे इजराइल के डिफेंस सिस्टम आपस में टकरा गये और कई निशानों पर सटीक वार किया गया।

इजराइली सेना का दावा,यमन ने भी दागी हैं मिसाइल

जवाबी कार्रवाई में इजराइल ने आज सुबह ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांड सेंटर्स पर हवाई हमले किए।इजराइल के रक्षा मंत्री ने तेहरान को चेतावनी देते हुए कहा कि,उसे इस हमले की भारी कीमत चुकानी होगी।साथ ही इजराइली सेना ने दावा किया है कि,यमन से भी उस पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई है, जिससे देश के कई हिस्सों में चेतावनी सायरन बजने लगे हैं।

ईरान के राष्ट्रपति ने अपने नागरिकों से किया आह्वान

ईरान की संसद में राष्ट्रपति मसीह पेजेश्कियान ने कहा कि,उनका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण है लेकिन अनुसंधान जारी रहेगा।उन्होंने देशवासियों से आह्वान किया कि,वे आपसी मतभेद भुलाकर इजराइल के खिलाफ एकजुट हों।इससे पहले रविवार को इजराइल ने दावा किया था कि,उसके जवाबी हमले में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के खुफिया प्रमुख और दो अन्य वरिष्ठ जनरल मारे गए हैं।

Read More: Chandra Grahan 2025: कब लगेगा साल का दूसरा चंद्र ग्रहण, जानें डेट और सूतक काल का समय

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version