Asia Cup Final 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर एक बार फिर अपना परचम लहरा दिया है।भारतीय टीम ने क्रिक्रेट के मैदान में पाकिस्तान को परास्त कर दिखा दिया है कि,मैदान चाहे जंग का हो या खेल का भारतीय ताकत के आगे पाकिस्तान घुटने टेक ही देता है।जंग के मैदान के बाद अब क्रिकेट के मैदान में करारी शिकस्त पाकर पाकिस्तान का गुरुर पूरी तरह से मिट्टी में मिल गया है।
भारत की जीत पर देशभर में मना जश्न
भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प तस्वीर भी देखने को मिली जहां एसीसी के चेयरमैन और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी अपने हाथों में ट्रॉफी लिए भारतीय खिलाड़ियों का इंतजार करते रहे लेकिन दूसरी तरफ भारतीय धुरंधरों ने नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया।वहीं भारत की जीत पर दिल्ली,मुंबई,कोलकाता,लखनऊ समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से भारतीय फैंस की जश्न मनाते तस्वीरें सामने आई हैं अलग-अलग राज्यों के शहरों में लोग सड़क पर ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाते दिखाई दिए।
कप्तान सूर्य कुमार ने दिखाई टीम भावना
भारतीय टीम एक समय जरुर मुश्किल में थी जब भारत ने 21 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे लेकिन तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने धैर्य और सही रणनीति से खेल को आगे बढ़ाते हुए भारत को शानदार जीत दिलाई।मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव ने कहा कि,ट्रॉफी ना मिलना दुखद जरुर है लेकिन उनके लिए असली ट्रॉफी उनकी टीम है जो एक कप्तान के तौर पर उनकी टीम भावना को प्रदर्शित करता है।
पाक की हार,भारत की जीत पर राजनीति क्यों?
भारत की जीत के बाद एब देश में इस पर भी राजनीति की शुरुआत हो गई है एक तरफ आम आदमी पार्टी के अपने दावे हैं तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी जीत के बाद अलग ही कहानी गढ़ रही है।सपा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि,क्रिकेट मैच में भी PDA ने ही अपना परचम फहराया और देश की जीत की कहानी लिखी कल एशिया कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराने में PDA का प्रमुख योगदान था, हालांकि खिलाड़ियों को जाति के बंधन में नहीं बांधा जा सकता लेकिन यही भाजपा जब जाति के आधार पर भेदभाव करती है तब इसका उल्लेख करना जरूरी हो जाता है।
सपा ने आगे लिखा,PDA के लोग हर मोर्चे पर सफल हैं और काबिल हैं लेकिन भाजपा की सरकारें PDA को मौका ही नहीं मिलने देती जिसके कारण देश को अक्सर उपलब्धियां नहीं मिलतीं।PDA ही जीतेगा, PDA ही जिताएगा,PDA ही देश को सारी उपलब्धियां दिलाएगा।
कल के क्रिकेट मैच में भी PDA ने ही अपना परचम फहराया और देश की जीत की कहानी लिखी।
कल एशिया कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराने में PDA का प्रमुख योगदान था, हालांकि खिलाड़ियों को जाति के बंधन में नहीं बांधा जा सकता लेकिन यही भाजपा जब जाति के आधार पर भेदभाव करती है तब इसका…
— Samajwadi Party Media Cell (@mediacellsp) September 29, 2025
