ईशान-पांड्या ने संभाली टीम इंडिया की पारी…

Shankhdhar Shivi

एशिया कप के तीसरे मुकाबले में शनिवार (दो सितंबर) को भारत के सामने पाकिस्तान की चुनौती है। वही बल्लेबाज ईशान किशन के बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है। वही पाकिस्तानी गेंदबाजी की क्लास लगाते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई।

IND vs PAK: भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ईशान किशन ने पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाते हुए संकटमोचक की भूमिका निभा रहे हैं। बता दे कि भारतीय टीम वापस पटरी पर लौट रही है। ईशान किशन और हार्दिक ने पारी को संभाला है। ईशान किशन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। बता दे कि पल्लेकेल स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।

वही टीम इंडिया ने 66 रन पर 4 विकेट बड़े खो दिए हैं। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पहले कप्तान रोहित शर्मा को बोल्ड किया। रोहित ने 22 गेंद पर 11 रन बनाए। इसके बाद विराट कोहली को भी शाहीन ने बोल्ड कर दिया। कोहली ने 7 गेंद पर 4 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने आते ही 2 चौके लगाए। लेकिन वे अपनी पारी को आगे नहीं ले जा सके। अय्यर 9 गेंद पर 14 रन बनाकर हारिस रऊफ का शिकार हुए। शुभमन गिल शुरुआत से ही लय में नहीं दिखे। वे 32 गेंद पर 10 रन बनाकर रऊफ की गेंद पर पर बोल्ड हो गए।

पंड्या की 11वीं हाफ सेंचुरी…

हार्दिक पंड्या ने वनडे करियर का 11वां अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने 34वें ओवर की आखिरी गेंद पर अगा सलमान की गेंद पर एक रन लेकर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. दूसरी ओर ईशान किशन अपने दूसरे अर्धशतक की ओर अग्रसर हैं।

ईशान किशन ने संभाली पारी…

ईशान किशन ने 54 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वहीं, टीम इंडिया का स्कोर 140 रन के पार पहुंच गया है।

20वें ओवर में पूरे हुए 100 रन…

टीम इंडिया के 100 रन 20वें ओवर में पूरे हुए. स्कोर 4 विकेट पर 102 रन है। ईशान किशन 35 गेंद पर 32 और हार्दिक पंड्या 15 गेंद पर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत की शुरुआत बेहद ही ख़राब…

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी महामुकाबले के 10 ओवर पूरे हो चुके हैं। भारत की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही है। भारतीय टीम ने 10 ओवर में मात्र 48 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट खो दिए हैं।

ईशान का बल्ला लगातार आग उगल रहा…

ईशान किशन की यह वनडे में छठी फिफ्टी है, लेकिन पिछले 4 मैचों से उनका बल्ला लगातार आग उगल रहा है। ईशान की लगातार चौथे वनडे मैच में यह चौथी फिफ्टी है। उन्होंने एशिया कप से पहले वेस्टइंडीज दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार 3 फिफ्टी जमाई थी। अब पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथी फिफ्टी जमाई।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version