Israel Attack on Lebanon: इजराइल-हिज्बुल्लाह तनाव के बीच लेबनान में हालात बिगड़े, 40 से ज्यादा लोग मारे गए

लेबनान (Lebanon) के अधिकारियों ने बीते दिन बताया कि शुक्रवार, 8 नवंबर को हुए इन हमलों में तटीय शहर टायर में सात लोग मारे गए. इससे पहले इजराइली सेना ने शहर के कई हिस्सों को खाली करने के आदेश दिए थे, लेकिन शुक्रवार को हुए इस हमले से पहले कोई चेतावनी जारी नहीं की गई थी.

Aanchal Singh
40 से ज्यादा लोग मारे गए

Israel Attack on Lebanon: इजराइल और हिज्बुल्लाह (Israel and Hezbollah) के बीच तनाव कम होने के बजाय बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते इजराइल (Israel) ने एक बार फिर गाजा और लेबनान के शहरों पर हवाई हमले किए हैं. इन हमलों में बच्चों समेत लगभग 40 लोगों की जान गई है. लेबनान (Lebanon) के अधिकारियों ने बीते दिन बताया कि शुक्रवार, 8 नवंबर को हुए इन हमलों में तटीय शहर टायर में सात लोग मारे गए. इससे पहले इजराइली सेना ने शहर के कई हिस्सों को खाली करने के आदेश दिए थे, लेकिन शुक्रवार को हुए इस हमले से पहले कोई चेतावनी जारी नहीं की गई थी.

Read More: ‘लाल टोपी, काले कारनामे…बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ’ करहल में जनसभा को संबोधित करते हुए CM Yogi ने किस पर साधा निशाना ?

इजराइली हमलों के बाद बचाव अभियान जारी

 इजराइली हमलों के बाद बचाव अभियान जारी

बताते चले किस, लेबनान (Lebanon) में इजराइली हमलों के बाद बचाव अभियान जारी है. मलबे से बरामद किए गए शवों की डीएनए जांच की जाएगी ताकि उनकी पहचान की जा सके. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में हुए हमलों में 13 लोगों की मौत हुई, जिसमें कुछ डॉक्टर भी शामिल थे. बाल्बेक के पास इजराइली हवाई हमलों में 20 अन्य लोगों की भी जान गई.

इजराइली सेना का बयान

इजराइली सेना ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने टायर और बाल्बेक में हिज्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया है. इन ठिकानों में लड़ाके, ऑपरेशनल अपार्टमेंट्स और हथियारों के भंडार शामिल थे. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल पिछले साल से ही लेबनान में हमले कर रहा है, जिनमें अब तक 3,136 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें 619 महिलाएं और 194 बच्चे शामिल हैं.

Read More: ‘बीमार फसल’ पर कीटनाशक का छिड़काव जरूरी…’ BJP में ‘दागी’ नेताओं की एंट्री पर ये क्या बोल गए Nitin Gadkari ?

सितंबर 2024 से बढ़ते हमले

सितंबर 2024 से बढ़ते हमले

आपको बता दे कि, सितंबर 2024 से इजराइल (Israel) ने लेबनान (Lebanon) पर लगातार हमले शुरू किए हैं. हालांकि, इजराइल (Israel) और हिज्बुल्लाह के बीच संघर्ष पिछले साल अक्टूबर से ही जारी है. इस बीच हिज्बुल्लाह भी रॉकेट और ड्रोन के माध्यम से इजराइली ठिकानों पर लगातार हमले कर रहा है. शनिवार, 9 नवंबर को हिज्बुल्लाह ने तेल अवीव के दक्षिण में स्थित एक सैन्य कारखाने को निशाना बनाकर हमला किया.

लेबनान और आसपास के क्षेत्रों में मानवीय संकट

लेबनान और आसपास के क्षेत्रों में मानवीय संकट

इजराइल (Israel) और हिज्बुल्लाह (Hezbollah) के बीच इस लगातार चल रहे संघर्ष ने लेबनान (Lebanon) और आसपास के क्षेत्रों में मानवीय संकट पैदा कर दिया है. लगातार होते हमलों से न केवल मौतें हो रही हैं बल्कि लोग अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं. इजराइल और हिज्बुल्लाह के इस बढ़ते संघर्ष से हालात और भी गंभीर होते जा रहे हैं.

Read More: Singham Again की बॉक्स ऑफिस पर धूम, भूल भुलैया 3 को दी कड़ी टक्कर, 9 दिनों में कितनी कर डाली कमाई ?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version