Israel Iran Conflict: इजरायल के हमले से बंद हुआ ईरानी एयरस्पेस; Air India ने 16 फ्लाइट्स का बदला रुट,कही बड़ी बात…

Mona Jha
Israel Iran conflict
Israel Iran conflict

Israel Iran conflict: लंदन की ओर रवाना एअर इंडिया के एक विमान को तकरीबन 3 घंटे तक हवा में रखा गया था, जिसके बाद उसकी वापस मुंबई में ही लैंडिग कराई गई थी। एक समाचार एजेंसी द्वारा फ्लाइटरडार24 के आंकड़ों का हवाला देते हुए ये बात कही गई कि ये फ्लाइट मुंबई से लंदन की ओर जा रही थी, जिसने सुबह 5.39 बजे उड़ान भरी थी।

Read more: Ahmedabad Plane Crash: घटनास्थल पहुंचे पीएम मोदी,घायलों से मिलेंगे, विजय रुपाणी के परिवार से भी करेंगे मुलाकात

देखें विमानों की लिस्ट

  • AI130 – लंदन हीथ्रो-मुंबई – वियना की ओर डायवर्ट
  • AI102 – न्यूयॉर्क-दिल्ली – शारजाह की ओर डायवर्ट
  • AI116 – न्यूयॉर्क-मुंबई – जेद्दा की ओर डायवर्ट
  • AI2018 – लंदन हीथ्रो-दिल्ली – मुंबई की ओर डायवर्ट
  • AI129 – मुंबई-लंदन हीथ्रो – मुंबई लौट रहा है
  • AI119 – मुंबई-न्यूयॉर्क – मुंबई लौट रहा है
  • AI103 – दिल्ली-वाशिंगटन – दिल्ली की ओर लौट रहा है
  • AI106 – नेवार्क-दिल्ली- वियना की ओर डायवर्ट
  • AI188 – वैंकूवर-दिल्ली – जेद्दा की ओर डायवर्ट
  • AI101 – दिल्ली-न्यूयॉर्क – फ्रैंकफर्ट/मिलान की ओर डायवर्ट
  • AI126 – शिकागो-दिल्ली – जेद्दा की ओर डायवर्ट
  • AI132 – लंदन हीथ्रो-बेंगलुरु – शारजाह की ओर डायवर्ट
  • AI2016 – लंदन हीथ्रो-दिल्ली – वियेना की ओर डायवर्ट
  • AI104 – वाशिंगटन-दिल्ली – वियेना की ओर डायवर्ट
  • AI190 – टोरंटो-दिल्ली – फ्रैंकफर्ट की ओर डायवर्ट
  • AI189 – दिल्ली-टोरंटो – दिल्ली लौट रहा है

Read more: Gujarat Plane Crash: ‘आंख खुली तो चारों ओर लाशें थीं…’ टेकऑफ के 30 सेकंड बाद धमाका… हादसे में बचे इकलौते शख्स की आंखों देखी कहानी

एअर इंडिया ने कही ये बात…

 एअर इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा, “हमें इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण हमारे यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है और हम इसे कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, जिसमें यात्रियों के लिए आवास उपलब्ध कराना भी शामिल है। यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।”

ईरानी एअरस्पेस हुआ बंद…जानें वजह?

बताते चलें कि,ईरान द्वारा अपना एअरस्पेस सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया है। दरअसल, शुक्रवार सुबह इजरायल ने ईरान पर ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ के तहत हमले किए हैं और इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर प्लांट्स को निशाना बनाया है।

 

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version