Israel – Iran War : ईरान-इजराइल के हालात को लेकर अमेरिका लौटने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यही कहा ‘अस्थायी युद्धविराम नहीं, मैं इसका अंत देखना चाहता हूं!’। मंगलवार को कनाडा में जी-7 देशों की बैठक खत्म होने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जल्दबाजी में अमेरिका लौट आए। व्हाइट हाउस ने कहा कि पश्चिम एशिया के हालात के कारण ट्रंप को जी-7 शिखर सम्मेलन का कार्यक्रम पूरा किए बिना ही लौटना पड़ा। ट्रंप ही नहीं, बल्कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी कथित तौर पर मंगलवार रात को वाशिंगटन लौट रहे हैं।
Read More : Iran-Israel:ईरान-इजरायल तनाव के बीच ईरानी मंत्री का बड़ा बयान.. “ट्रंप चाहें तो एक फोन कॉल से ..”
डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान
इससे पहले जी-7 शिखर सम्मेलन में ट्रंप ने खुद कहा था कि उन्हें जल्द से जल्द वाशिंगटन लौटना है। उन्होंने कहा, “मुझे वापस जाना है। यह बहुत जरूरी है।” उन्होंने वहां कोई कारण नहीं बताया। हालांकि दौरे के कार्यक्रम में कटौती की खबर सार्वजनिक होने से कुछ समय पहले ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि सभी को तेहरान से दूर चले जाना चाहिए। ट्रंप ने लिखा- “ईरान को उस ‘डील’ पर हस्ताक्षर करना चाहिए था, जिस पर मैंने ईरान से हस्ताक्षर करने के लिए कहा था। यह कितनी शर्म की बात है, कैसे लोगों की जान बर्बाद हो रही है! ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकते। मैंने यह बार-बार कहा है!”
Read More : FATF ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, कहा- ‘ऐसे हमले बिना पैसे और…’
ईरान के सैन्य-नियंत्रित बैंक पर साइबर हमला!
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड (IRGC) से संबद्ध वित्तीय संस्थान सेपाह बैंक की वेबसाइट पर साइबर हमला! सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज एक पल में डिलीट हो गए! मंगलवार की सुबह हैकर समूह ‘प्रिडेटरी स्पैरो’ (गंजाश्के दरांडे) ने सेपाह वेबसाइट पर हमला किया। इस समूह ने पहले भी ईरान में कई साइबर हमले किए हैं। मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक बयान में, समूह ने दावा किया कि सेपाह बैंक का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए मिसाइलों और परमाणु कार्यक्रमों सहित IRGC की विभिन्न गतिविधियों को वित्तपोषित करने के लिए किया गया था। इसी वजह से साइबर हमला किया गया। ‘प्रिडेटरी स्पैरो’ ने लिखा, “यह उन संस्थानों का भाग्य है जो तानाशाहों की आतंकवादी कल्पना को हवा देते हैं।”
Read More : Sheikh Hasina : शेख हसीना को आत्मसमर्पण करने का आदेश, अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने दिया आदेश