Israel Iran War: इजराइल-ईरान संकट के बीच भारतीय दूतावास अलर्ट, नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर और सुरक्षा एडवाइजरी जारी

Aanchal Singh
Israel Iran War
Israel Iran War

Israel Iran War: इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र भारतीय दूतावास ने इज़राइल में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए सुरक्षा चेतावनी जारी की है। दूतावास ने सभी नागरिकों से सतर्क रहने और इज़राइली प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करने को कहा है। एडवाइज़री में विशेष रूप से यह बताया गया है कि भारतीय नागरिक अनावश्यक यात्रा से बचें और संभव हो तो सुरक्षा आश्रयों के नज़दीक ही रहें।

Read More: Israel Attack Iran: ईरान-इजरायल तनाव पर भारत ने जताई चिंता, शांति वार्ता का दिया संदेश…Air India ने वापस बुलाईं कुछ उड़ाने

24×7 हेल्पलाइन नंबर जारी

किसी भी आपात स्थिति में नागरिकों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के लिए दूतावास ने 24×7 हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इज़राइल में मौजूद भारतीय नागरिक इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं – +972 54-7520711 और +972 54-3278392। इसके अलावा नागरिकों को ईमेल के माध्यम से भी सहायता प्रदान की जाएगी। दूतावास का ईमेल आईडी है: cons1.telaviv@mea.gov.in।

ईरान में भी जारी की गई सुरक्षा एडवाइज़री

ईरान में रह रहे भारतीयों और प्रवासी भारतीयों के लिए भी भारतीय दूतावास ने सुरक्षा एडवाइज़री और हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। वहां की अनिश्चित परिस्थितियों को देखते हुए नागरिकों को भी अत्यधिक सतर्क रहने की सलाह दी गई है। आपात स्थिति में संपर्क के लिए दो नंबर जारी किए गए हैं – +98 9128109115 और +98 9128109109।

दूतावास ने भरोसा दिलाया – स्थिति पर रखी जा रही है लगातार निगरानी

भारतीय दूतावासों ने यह भी कहा है कि वे इज़राइल और ईरान दोनों देशों में स्थिति पर करीबी निगरानी बनाए हुए हैं। संकटपूर्ण हालात को देखते हुए नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। दूतावासों की ओर से समय-समय पर अपडेट्स और निर्देश साझा किए जाते रहेंगे, जिससे किसी भी स्थिति में भारतीय नागरिकों को मदद मिल सके।

मौजूदा भू-राजनीतिक तनाव के बीच यह एडवाइज़री भारतीय नागरिकों के लिए संजीवनी की तरह है। विदेश मंत्रालय (MEA) और दोनों देशों में भारतीय मिशनों की सक्रियता यह सुनिश्चित करती है कि विदेशों में बसे भारतीय संरक्षित और जागरूक रहें।

Read More: Israel Iran Conflict: इजरायल के हमले से बंद हुआ ईरानी एयरस्पेस; Air India ने 16 फ्लाइट्स का बदला रुट,कही बड़ी बात…

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version