Israel Yemen Conflict: पश्चिम एशिया एक बार फिर भयंकर संकट की ओर बढ़ रहा है। बुधवार को इज़राइल द्वारा यमन की राजधानी सना पर किए गए हवाई हमले में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई, जबकि 130 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह हमला सना में हौती विद्रोहियों के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया, लेकिन इसकी चपेट में आम नागरिकों की संपत्तियाँ और एक ईंधन भंडारण केंद्र भी आ गए।
सना पर तबाही: नागरिक ढांचे भी प्रभावित
स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, हमला बेहद घातक था और इससे कई आवासीय इलाके क्षतिग्रस्त हो गए। हौती नियंत्रण वाले स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि कई लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है, लेकिन संसाधनों की कमी से परेशानियाँ बढ़ रही हैं।
ड्रोन हमले का जवाब या रणनीतिक संदेश?
बताया जा रहा है कि यह हमला हौती विद्रोहियों द्वारा मंगलवार को इज़राइल के एक प्रमुख हवाईअड्डे पर ड्रोन अटैक के जवाब में किया गया है। हौती गुट गाजा में इज़राइली कार्रवाईयों के विरोध में पिछले कई महीनों से इज़राइली हितों को निशाना बना रहा है। माना जा रहा है कि इज़राइल ने यह हमला एक रणनीतिक चेतावनी के तौर पर अंजाम दिया है।
गाजा में भी हिंसा जारी, 41 की मौत
इसी दौरान गाजा पट्टी में भी हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। इज़राइली रक्षा बल (IDF) ने गाजा सिटी में एक नई सैन्य कार्रवाई की घोषणा की है और नागरिकों से दक्षिण की ओर जाने की अपील की है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 41 नागरिकों की जान चली गई, जिनमें 12 लोग मानवीय सहायता लेने के दौरान मारे गए।
अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तीखी प्रतिक्रिया
इज़राइल की इन कार्रवाइयों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना तेज हो गई है। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने बयान जारी करते हुए कहा कि यूरोपीय संघ जल्द ही इज़राइल पर आर्थिक और व्यापारिक प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव लाएगा। साथ ही, कतर में हमास नेताओं को निशाना बनाने की कोशिशों ने भी विश्व समुदाय को चौंका दिया है।
हालात बेहद गंभीर
यमन और इज़राइल के बीच बढ़ता तनाव अब पूरे पश्चिम एशिया को एक बार फिर युद्ध के मुहाने पर ला खड़ा कर रहा है। सना पर हुए हवाई हमले और गाजा में जारी बमबारी इस बात का संकेत हैं कि अगर जल्द ही कूटनीतिक प्रयास नहीं हुए, तो हालात और बिगड़ सकते हैं। अब वैश्विक शक्तियों की जिम्मेदारी है कि वे इस टकराव को संवाद और शांति के रास्ते पर लाने के लिए ठोस कदम उठाएं।
Read More : IND vs PAK: भारत vs पाकिस्तान एशिया कप मैच कब और कहां देखें लाइव, जानें पूरी डिटेल

