Gaza Airstrike: इजरायल और हमास के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। इजरायल ने बुधवार को गाजा पट्टी पर जोरदार हवाई हमला किया, जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई। अमेरिकी मीडिया चैनल सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार इजरायल ने हमले से पहले अमेरिका को सूचित किया था।
रिपोर्ट में बताया गया कि यह कार्रवाई इजरायली सेना पर हुए हमले के जवाब में की गई। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सुरक्षा अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक के बाद तुरंत जवाबी कार्रवाई का आदेश दिया था। इजरायली सेना के मुताबिक, हमास के उग्रवादियों ने राफा क्षेत्र में तैनात सैनिकों पर रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) और स्नाइपर फायरिंग से हमला किया था। यह इलाका गाजा की तथाकथित “पीली रेखा” के पास है, जो कब्जे वाले हिस्से को बाकी गाजा एन्क्लेव से अलग करती है।
इजरायल का पलटवार
हमले के कुछ घंटों बाद ही इजरायली वायुसेना ने गाजा शहर और दक्षिणी इलाकों में कई एयर स्ट्राइक कीं। गाजा सिविल डिफेंस के अनुसार, गाजा सिटी के अल-सबरा इलाके में एक भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें तीन महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई। वहीं, खान यूनिस शहर में हुए एक अन्य हमले में दो बच्चों और एक महिला सहित पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
उत्तरी गाजा में स्थित अल शिफा अस्पताल के निदेशक डॉ. मोहम्मद अबू सलमिया ने बताया कि चिकित्सा सुविधा के पास कम से कम तीन विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। इस क्षेत्र में कई घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
इजरायल की चेतावनी
इजरायली रक्षा मंत्री योआव काट्ज़ ने कहा कि हमास को यह हमला बहुत महंगा पड़ेगा। उन्होंने चेतावनी दी, “जो भी इजरायली रक्षा बलों के कर्मियों को निशाना बनाएगा, उसे भारी कीमत चुकानी होगी। इजरायल पूरी ताकत से जवाब देगा।”
जारी है मानवीय संकट
गाजा में मानवीय हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। अक्टूबर 2023 में शुरू हुए इजरायल-हमास युद्ध के बाद से अब तक 68,500 से अधिक लोगों की मौत और 1.7 लाख से ज्यादा के घायल होने की खबर है। वहीं, अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, 7 अक्टूबर 2023 को हमास के नेतृत्व में हुए हमलों में इजरायल में 1,139 लोग मारे गए थे और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था।
अमेरिका की भूमिका
विशेषज्ञों के अनुसार, इजरायल द्वारा हमले से पहले अमेरिका को सूचना देना इस बात का संकेत है कि दोनों देशों के बीच सैन्य समन्वय पहले से अधिक मजबूत हो गया है। वॉशिंगटन ने हाल के महीनों में इजरायल को रक्षा सहायता और खुफिया सहयोग देने की पुष्टि की है।गाजा पर हुए इस ताजा हमले ने एक बार फिर मध्य पूर्व में शांति बहाल करने की उम्मीदों को कमजोर कर दिया है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने दोनों पक्षों से संयम बरतने और मानवीय सहायता सुनिश्चित करने की अपील की है।
Read More: Asaram Bapu को जोधपुर हाईकोर्ट से बड़ी राहत, स्वास्थ्य आधार पर मिली नियमित जमानत
