Israel Gaza Attack: एक ओर जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘गाजा शांति योजना’ (Gaza Peace Plan) के तहत इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम (Ceasefire) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, वहीं दूसरी ओर इजरायल ने गुरुवार (9 अक्टूबर) रात गाजा सिटी पर एक बड़ा हवाई हमला कर दिया। इस हमले ने संघर्ष की गंभीरता और हालात की नाजुकता को एक बार फिर उजागर कर दिया है।
गाजा में बहुमंजिला इमारत ढही, दर्जनों दबे
रिपोर्ट के अनुसार, गाजा सिटी के सबरा इलाके में इजरायली वायुसेना (IDF) द्वारा किए गए इस हमले में एक बहुमंजिला इमारत पूरी तरह ढह गई। हमास के नियंत्रण वाली सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक, मलबे के नीचे करीब 40 लोग दबे हुए हैं। अब तक 4 शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि दर्जनों लोग लापता हैं।
IDF का बयान: हमास के आतंकियों को बनाया निशाना
इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह कार्रवाई “हमास के उन आतंकवादियों के खिलाफ थी, जो इजरायली सैनिकों के लिए तत्काल खतरा थे।” IDF के अनुसार, हमले का उद्देश्य आतंकवाद को खत्म करना और सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था।
अस्पतालों में बढ़ा बोझ, 30 की मौत की पुष्टि
गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा के निदेशक डॉ. मोहम्मद अबू सलमिया ने जानकारी दी कि बुधवार शाम से अब तक कम से कम 30 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। वहीं, घायल लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे अस्पतालों पर दबाव बढ़ता जा रहा है।
ट्रंप ने किया शांति समझौते का ऐलान
हमले से कुछ ही घंटे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया था कि इजरायल और हमास सीजफायर समझौते के पहले चरण पर सहमत हो गए हैं। उन्होंने इसे “ऐतिहासिक समझौता” बताते हुए कहा कि यह दो साल से जारी संघर्ष को खत्म करने की दिशा में अहम कदम है। ट्रंप के अनुसार, इस समझौते के तहत: हमास सभी बंधकों को रिहा करेगा, इजरायल सेना सहमत सीमा तक पीछे हटेगी, बंधकों की रिहाई अगले 1-2 दिनों में पूरी होगी।
गाजा में अमेरिकी सैनिकों की तैनाती
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा में युद्धविराम की निगरानी के लिए 200 अमेरिकी सैनिकों की एक टीम तैनात की जाएगी। इसका मकसद शांति प्रक्रिया को सफल बनाना और बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करना है।
मोदी-नेतन्याहू की फोन पर बातचीत
इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की। पीएम मोदी ने सभी बंधकों की रिहाई के लिए हुए समझौते पर नेतन्याहू को बधाई दीएक आधिकारिक ट्वीट में कहा गया,“प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने बंधकों की रिहाई पर सहमति को लेकर नेतन्याहू को शुभकामनाएं दीं।”
जहां एक ओर ‘गाजा पीस प्लान’ के तहत युद्धविराम और शांति की पहल हो रही है, वहीं गाजा पर हुए ताजा इजरायली हवाई हमले ने इस प्रक्रिया पर सवाल भी खड़े कर दिए हैं। बंधकों की रिहाई और सीजफायर की निगरानी में अमेरिकी सैनिकों की भूमिका अहम होगी। भारत की सक्रिय कूटनीतिक सहभागिता इस क्षेत्र में शांति स्थापित करने की वैश्विक कोशिशों को समर्थन देती है।
