Jaat Box Office Collection Day 4:सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ बनी रिकॉर्ड ब्रेकर, जानिए कितनी हुई अब तक की कमाई

Mona Jha
Jaat Box Office Collection Day 4
Jaat Box Office Collection Day 4

Jaat Box Office Collection Day 4:सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसका असर साफ तौर पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में दिखाई दे रहा है। जहां अधिकतर फिल्मों की कमाई पहले हफ्ते में घटने लगती है, वहीं ‘जाट’ हर दिन नई ऊंचाइयों को छू रही है। चौथे दिन की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अब तक कुल 40.43 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

Read more :Jaat Box Office Collection Day 3: रिव्यूज दमदार, एक्शन शानदार… फिर भी क्यों लड़खड़ा रही ‘जाट’ की रफ्तार?

अब तक की कमाई पर एक नजर

  • पहले दिन: ₹9.62 करोड़
  • दूसरे दिन: ₹7 करोड़
  • तीसरे दिन: ₹9.75 करोड़
  • चौथे दिन (प्रारंभिक आंकड़े): ₹14.06 करोड़
  • कुल कमाई (चार दिन): ₹40.43 करोड़ (संभावित आंकड़े)
  • हालांकि ये आंकड़े संभावित हैं और आधिकारिक पुष्टि के बाद इनमें बदलाव संभव है, लेकिन फिलहाल इन आंकड़ों ने फिल्म को 2025 की टॉप कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में शामिल कर दिया है।

Read more :Kesari 2 Review:केसरी चैप्टर 2′ का पहला रिव्यू…जलियांवाला बाग की अनकही दास्तान को बयां करती अक्षय कुमार की दमदार फिल्म

जाट ने तोड़े 18 फिल्मों के रिकॉर्ड, 2025 की 9 फिल्में शामिल

  • देवा – ₹33.9 करोड़
  • द डिप्लोमैट – ₹35.9 करोड़
  • आज़ाद – ₹6.35 करोड़
  • इमरजेंसी – ₹18.35 करोड़
  • लवयापा – ₹6.85 करोड़
  • फतेह – ₹13.35 करोड़
  • बैडऐस रविकुमार – ₹8.38 करोड़
  • मेरे हस्बैंड की बीवी – ₹10.31 करोड़
  • क्रेज़ी – ₹13.99 करोड़
  • इस तरह, ‘जाट’ ने केवल 4 दिन में 2025 की इन फिल्मों के लाइफटाइम बिज़नेस को पछाड़ दिया है।

Read more :Kesari 2 Review:केसरी चैप्टर 2′ का पहला रिव्यू…जलियांवाला बाग की अनकही दास्तान को बयां करती अक्षय कुमार की दमदार फिल्म

सनी देओल की पिछली फिल्मों को भी छोड़ा पीछे

2015 से लेकर 2025 तक सनी देओल की कुल 11 फिल्मों में से, गदर 2 (₹525.45 करोड़) को छोड़ दें तो उनकी किसी भी फिल्म ने 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई नहीं की थी।
‘जाट’ ने केवल 4 दिन में ही उनकी पिछली 9 फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
घायल वन्स अगेन (2015) – ₹35.7 करोड़ (लाइफटाइम कलेक्शन) भी अब ‘जाट’ से पीछे हो चुकी है।

Read more :Kesari 2 Review:केसरी चैप्टर 2′ का पहला रिव्यू…जलियांवाला बाग की अनकही दास्तान को बयां करती अक्षय कुमार की दमदार फिल्म

फिल्म की टीम और प्रोडक्शन

‘जाट’ का निर्माण मैथ्री मूवी मेकर्स ने किया है, जो पुष्पा 2 और गुड बैड अग्ली जैसे हिट फिल्मों का प्रोडक्शन हाउस है। फिल्म की कुल लागत ₹100 करोड़ रुपये है और इसे डायरेक्ट किया है साउथ के मशहूर निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी ने।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version