Jagram Meena Arrest : भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने राजस्थान पुलिस के एक अधिकारी को रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी पुलिस अधिकारी का नाम जगराम मीना है। वह जयपुर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक है। एसीबी सूत्रों के अनुसार शुक्रवार शाम को उसकी कार से 9 लाख 35 हजार रुपए की नकदी बरामद की गई।
झालावाड़ से जयपुर आ रहे थे अधिकारी
एसीबी ने बताया कि एएसपी मीना कार में झालावाड़ से जयपुर आ रहे थे। शिबदासपुर टोल प्लाजा के पास एसीबी के अधिकारी पहले से ही इंतजार कर रहे थे। उन्हें सूचना मिली थी कि एएसपी की कार में लाखों रुपए हैं। वह जयपुर लौट रहे थे। उस सूचना के आधार पर एसीबी के अधिकारी शिबदासपुर टोल प्लाजा के पास इंतजार कर रहे थे। जैसे ही एएसपी अपनी कार लेकर टोल प्लाजा के पास पहुंचे, एसीबी के अधिकारियों ने उनकी कार रुकवा ली।
एएसपी की कार की तलाशी ली गई। उस समय उनकी कार से 9.35 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई। इसके बाद एसीबी के अधिकारी एएसपी के घर की तलाशी लेने भी गए। एक जांच अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मीना के जगतपुरा स्थित घर की तलाशी के दौरान 30 लाख रुपए नकद बरामद किए गए। एसीबी के डीजी रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि उन्हें खुफिया सूत्रों से सूचना मिली थी कि एएसपी मीना रिश्वत की रकम लेकर झालावाड़ से जयपुर आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस अधिकारी के खिलाफ छापेमारी की गई।
Read More : 5 देशों की यात्रा पर 2 जुलाई को रवाना होंगे PM मोदी, ब्रिक्स (BRICS) शिखर सम्मेलन में भी लेंगे हिस्सा