जेल में बंद राज्य स्तरीय भूमाफिया संजय सिंगला की इलाज के दौरान मौत

Aanchal Singh

Barabanki News:उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में घोषित राज्यस्तरीय भूमाफिया और कुख्यात गैंगस्टर संजय सिंगला की मौत हो गई है। संजय बाराबंकी जिला कारागार में अपनी सजा काट रहा था। जेल में तबीयत खराब होने के बाद संजय सिंग्ला को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था। जहां हालत गंभीर होने पर उसे केजीएमयू लखनऊ के लिये रेफर किया गया। केजीएमयू में इलाज के दौरान संजय सिंग्ला ने दम तोड़ दिया। आपको बता दें कि संजय स‍िंगला पर गैंगस्टर सहित करीब ढाई दर्जन अपराधिक मुकदमे दर्ज थे। लोगों को जमीन और बना बनाया घर देने के नाम पर संजय सिंगला ने जमकर वसूली की और रातो रात अरबपति बन गया था। सिंगला की पत्नी समेत उसके कई साथी अभी भी जेल में बंद हैं।

Read More:SFI  की ओर से विरोध किए जाने पर नाराज हुए राज्यपाल,सड़क किनारे कुर्सी पर बैठकर जताया विरोध

गंभीर बीमारी से पीड़ित था भूमाफिया

बाराबंकी जेल अधीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि,संजय सिंग्ला लीवर की गंभीर बीमारी से ग्रसित था। बीते दिनों से पाइल्स की गंभीर बीमारी के कारण वह खून की कमी से भी ग्रसित हो गया था। दो दिन पहले हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था। जहां से हालत गंभीर होने पर सिंग्ला को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया था। जहां संजय सिंग्ला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिवारजन को शव सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने संजय सिंग्ला का अंतिम संस्कार कर दिया है।

Read More:सपा की कांग्रेस के साथ यूपी में फाइनल डील,11 सीटों पर Congress लड़ेगी UP में चुनाव

जमीन के नाम पर ठगे थे अरबों रुपये

आपको बता दें कि,संजय सिंग्ला लखनऊ में विभूतिखंड थाना क्षेत्र के विजयीपुर का निवासी था। उसने बाराबंकी और लखनऊ की सीमा से जुड़ी जमीनों की खरीद फरोख्त का काम करीब 10 साल पहले शुरू किया था। बाराबंकी के भूहेरा में उसने सिंगला रेजीडेंसी का निर्माण भी किया। सिंग्ला को बाराबंकी की नगर कोतवाली पुलिस ने तीन जून 2022 को जालसाजी के मुकदमे में गिरफ्तार करके जेल भेजा था। संजय सिंग्ला ने जमीन और घर के नाम पर लोगों से अरबों रुपए ठगे थे। इस पर एक के बाद एक करके करीब ढाई दर्जन मुकदमे दर्ज हुए थे, जिसमें गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी शामिल है। बाद में योगी सरकार ने संजय सिंग्ला को राज्य स्तरीय भूमाफिया भी घोषित कर दिया था।

Read More:Loksabha Chunav में कमल खिलाने की तैयारी में भाजपा,23 राज्यों के प्रभारियों की लिस्ट जारी

अवैध रुप से अर्जित की थी संपत्ति

संजय सिंग्ला को कोर्ट से अक्टूबर 2023 में एक मुकदमे में पांच साल की सजा भी सुनाई जा चुकी थी। वहीं संजय सिंग्ला की पत्नी मंजू सिंगला भी कई मुकदमों में नामजद हैं। जिसको पुलिस ने तीन जून 2023 को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आपको बता दें कि संजय सिंग्ला द्वारा जालसाजी से करोड़ों की अर्जित संपत्ति को चिन्हित कर बाराबंकी पुलिस प्रशासन पहले ही कुर्क कर चुका था। वहीं अवैध रूप से बनाए गए कई निर्माणों पर बुलडोजर भी चलाया जा चुका था।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version