Budget में विकास के 4 इंजन पर जयराम रमेश का कटाक्ष, बोले-“इतने इंजन कि बजट पूरी तरह पटरी से उतर गया”

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया। इस पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। कांग्रेस के महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि वित्त मंत्री ने बजट में चार इंजन की बात की है, जिनमें कृषि, एमएसएमई (MSME), निवेश और निर्यात शामिल हैं। इतने सारे इंजन होने के कारण बजट पूरी तरह से पटरी से उतर गया है।

Aanchal Singh
budget 2025

Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट 2025 पेश किया जिसमें उन्होंने कृषि,एमएसएमई,निवेश और निर्यात को देश के विकास के लिए चार शक्तिशाली इंजन बताया है।कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने वित्त मंत्री के 4 इंजन बताए जाने को लेकर एक्स पर की एक पोस्ट में कटाक्ष किया है।कांग्रेस महासचिव और सांसद जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा है,वित्त मंत्री ने 4 इंजनों की बात की…कृषि,एमएसएमई,निवेश और निर्यात इतने सारे इंजन कि बजट पूरी तरह से पटरी से उतर गया।

Read More: Zomato-Swiggy Share: जोमैटो और स्विगी के शेयरों में उछाल, Budget में गिग वर्कर्स को लेकर बड़ा ऐलान

विकास के 4 इंजन पर जयराम रमेश का कटाक्ष

विकास के 4 इंजन पर जयराम रमेश का कटाक्ष

जयराम रमेश ने एक्स पर की एक अन्य पोस्ट में लिखा,अर्थव्यवस्था इस समय तीन संबंधित संकटों से ग्रस्त है पहला स्थिर वास्तविक मजदूरी,दूसरा सामूहिक उपभोग में उछाल की कमी,तीसरा निजी निवेश की सुस्त दरें और चौथा जटिल और पेचीदा जीएसटी प्रणाली।जयराम रमेश ने कृषि को लेकर बजट में की गई घोषणाओं पर कहा,वित्त मंत्री ने बजट की शुरुआत कृषि से की है लेकिन किसानों की मांगों और कृषि पर संसदीय स्थायी समिति की सिफारिशों पर पूरी तरह से वो चुप हैं।

कांग्रेस सांसद ने गिनाईं बजट में कमियां

जयराम रमेश ने कृषि में बजट की कमियों गिनाते हुए कहा,एमएसपी को कानून गारंटी के रुप में लागू करना,कृषि ऋण माफी,पीएम किसान भुगतान का मुद्रास्फीति सूचकांकीकरण और पीएम फसल बीमा योजना में सुधार इस पर वित्त मंत्री ने बजट में कोई जिक्र नहीं किया।कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,ये बजट निराशाजनक है और सबसे बड़ी बात कि सरकार असंवेदनशील हो गई है हमने आवाज उठाई कि महाकुंभ में कई लोगों की जान गई है और कुंभ मेले में ये संवेदना व्यक्त करने के लिए तैयार नहीं है शोक प्रस्ताव तक लाने को तैयार नहीं है।

सपा सांसद ने बजट के बीच महाकुंभ का उठाया मुद्दा

सपा सांसद ने बजट के बीच महाकुंभ का उठाया मुद्दा

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा,बजट में कुछ भी नया नहीं था।समाजवादी पार्टी मांग करती है सरकार महाकुंभ में जान गंवाने वाले सभी श्रद्धालुओं का ब्यौरा दे।हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि,वह त्रासदी के पीछे का कारण बताएं और यह भी बताएं कि क्या वे इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को दंडित करेंगे।कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने आम बजट 2025 पर कहा,इसमें किसी वर्ग को कुछ नहीं मिला।पंजाब, हरियाणा,उत्तर प्रदेश,हिमाचल प्रदेश का नाम तक नहीं लिया।किसानों के लिए कुछ भी नहीं।किसान धरने पर बैठे हैं,उनकी बात,एमएसपी की बात नहीं हुई, यह देश को डूबोने वाला बजट है।

बजट में बंगाल को नजरअंदाज करने का आरोप

वहीं केंद्रीय बजट 2025 पर टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री के ऊपर पश्चिम बंगाल को अनदेखा करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि,बजट में आम आदमी के लिए कुछ नहीं है. इस साल बिहार में चुनाव हैं,इसलिए उसे ध्यान में रखते हुए बिहार के लिए बजट पेश किया गया है।बिहार को सब कुछ दिया गया है।जुलाई 2024 में जब बजट पेश किया गया था, तब आंध्र प्रदेश और बिहार के लिए सब कुछ किया गया था।पिछले 10 सालों से भाजपा सत्ता में है बंगाल को कुछ नहीं मिला,यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।

Read More: Budget 2025: कौन है दुलारी देवी ? जिनकी दी हुई साड़ी पहनकर निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version