Jaishankar Russia Visit: 3 दिवसीय यात्रा पर Russia रवाना हुए S.Jaishankar,दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूती देना उद्देश्य

Mona Jha
S Jaishankar
S Jaishankar

Jaishankar Russia Visit:भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर इन दिनों तीन दिवसीय रूस की आधिकारिक यात्रा पर हैं जहां वह भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की 26वीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।यह बैठक व्यापार,आर्थिक,वैज्ञानिक,तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग को लेकर आयोजित की जा रही है।

Read more :CP Radhakrishnan Nomination:उपराष्ट्रपति पद के लिए C.P.Radhakrishnan ने किया नामांकन….PM मोदी बने पहले प्रस्तावक,सहयोगी दल भी रहें मौजूद

S.Jaishankar का 3 दिवसीय रूस दौरा

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर आज रूस के दौरे पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की व्यापार,आर्थिक,वैज्ञानिक,तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर आधारित 26वीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।इस बैठक में व्यापार,आर्थिक, वैज्ञानिक,तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर चर्चा होगी।

Read more :Rajiv Gandhi Birth Anniversary: पूर्व पीएम की जयंती पर पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने राजीव गांधी को किया याद

भारत-रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाना उद्देश्य

विदेश मंत्री एस.जयशंकर का रूस के इस दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करना है।द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के उद्देश्य से आयोजित यह सत्र 19 से 21 अगस्त तक रूस की उनकी तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

Read more :Delhi CM Attacked : कौन है मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले करने वाला आरोपी? दिल्ली पुलिस कर रही पूछताछ

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से भी करेंगे मुलाकात

भारत के विदेश मंत्री एस.जशंकर भारत-रूस व्यापार मंच को भी संबोधित करेंगे,जहां दोनों पक्ष व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करने के अवसरों पर विचार-विमर्श करेंगे।विदेश मंत्री एस. जयशंकर रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से भी मुलाकात करेंगे,जिसमें द्विपक्षीय मुद्दों की समीक्षा की जाएगी और क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।उनका यह दौरा भारत और रूस के बीच लंबे समय से चले आ रहे विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

Read more :Delhi CM Attacked : कौन है मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले करने वाला आरोपी? दिल्ली पुलिस कर रही पूछताछ

भारत-अमेरिका के तनाव के बीच महत्वपूर्ण यात्रा

डॉ. एस. जयशंकर की यह यात्रा रूसी संघ के प्रथम उप-प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव के निमंत्रण पर हो रही है।विदेश मंत्री एस.जयशंकर की रूस की यह यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय उत्पादों पर टैरिफ को दोगुना कर 50 प्रतिशत करने के फैसले से भारत-अमेरिका के बीच तनावपूर्ण माहौल है।ट्रंप द्वारा लगाए गए इस टैरिफ में रूस से कच्चे तेल की खरीद को लेकर लगाया गया 25 प्रतिशत जुर्माना भी शामिल है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version