जयशंकर की रूस यात्रा: भारतीयों से मिलकर भावविभोर हुए मंत्री, सामने आई तस्वीरें

Editor
By Editor

मॉस्को
 रूस में इन दिनों चारों तरफ भारत को विदेश मंत्री एस जयशंकर छाए हुए हैं. वो मॉस्को में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. इस दौरान जयशंकर ने कतर और मंगोलिया के प्रधानमंत्री से लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात की. अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने आतंकवाद पर तगड़ा बयान देते हुए साफ कर दिया कि इसे जुड़े होने की बात तो छोड़ो छुपाने का काम करने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा. जयशंकर रूस में भारतीय लोगों से भी मिले और विदेश में अपने लोगों के देखकर वो गदगद हो गए.

मॉस्को से जयशंकर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वो भारतीय मूल को लोगों से मुलाकात करते दिखाई दे रहे हैं. जयशंकर रूस में ‘अपने लोगों’ को देखकर गदगद हो गए हैं. तस्वीरों में जयशंकर कभी हाथ जोड़े खड़े दिख रहे हैं और कभी हंसते-मुस्कुराते बात करते नजर आ रहे हैं. उनसे कई भारतीय मूल के लोगों ने ऑटोग्राफ भी लिया है. तस्वीरों में उनके आस-पास जमा हुई भीड़ से जाहिर है कि जयशंकर विदेशों में भी छाए रहते हैं.

भारतीयों को देख गदगद हुए EAM

बता दें कि रूस में जयशंकर ने बार-बार ‘अपने लोगों की रक्षा’ की बात करते हुए आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख दिखाया है. उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के सामने आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए कह दिया था कि ‘आतंकवाद के मामले में किसी भी तरह का झूठ, व्हाइटवॉशिंग या टालमटोल की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी’. उन्होंने कहा था कि ‘भारत अपने लोगों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा’. EAM जयशंकर ने राष्ट्रपति पुतिन के सामने भी आतंकवाद की समस्या रखी है.

 

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version