Jammu and Kashmir : राजौरी में 2 अफसर समेत 4 फौजी शहीद

Mona Jha

Rajouri Encounter : जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आई है । जहां जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में लगतार चल रहें सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना के 2 कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गए। सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 9 बजे सेना को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया, वहीं इस मुठभेड़ के दौरान सेना के दो अफसर और दो जवान शहीद हो गए, साथ ही बताया जा रहा है कि जान गंवाने वालों में कैप्टन शुभम, मेजर एमवी प्रांजिल और हवलदार माजिद शामिल हैं।

Read more : आज का राशिफल: 23-november-2023 , aaj-ka-rashifal- 23-11-2023

पुलिस ने कहा कि..

बता दे कि पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि सुरक्षाबलों ने मौके पर दो आतंकियों को घेर लिया है। उसने बताया कि धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में एक अधिकारी (मेजर) और एक सैनिक की जान चली गई और एक अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया है।

LokSabha Elections से पहले UP में नए दल की एंट्री | पूर्व DGP सुलखान सिंह ने बनाई पार्टी

एनकाउंटर अभी भी जारी

सूत्रों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के राजौरी से धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में बुधवार को आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान जंगल में छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। यहां दो आतंकियों के छिपे होने की खबर है। एनकाउंटर अभी भी जारी है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version