Jammu Kashmir : कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ की एक और कोशिश नाकाम, सेना ने 1को किया गिरफ्तार

Chandan Das

Jammu Kashmir : भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पार कर कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी है। हालांकि भारतीय सेना ने सही समय पर आतंकियों की साजिश को नाकाम कर दिया। इस घटना में रविवार को आतंकियों के एक गाइड को गिरफ्तार किया गया। सूत्रों के मुताबिक ये सभी पाकिस्तानी आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं।

गाइड को सेना ने किया गिरफ्तार

रविवार को सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक गुप्त सूचना मिलने के बाद विशेष अभियान चलाया। पूरे इलाके की घेराबंदी की गई। उसी समय पांच आतंकियों के एक समूह ने भारत में घुसपैठ की कोशिश की। जैसे ही उन्हें देखा बीएसएफ के जवानों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुए हमले से घबराकर वे वहां से भाग गए। लेकिन बीएसएफ की फायरिंग में चार गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि आतंकी किसी तरह भागने में सफल रहे। हालांकि उनके साथ मौजूद गाइड को सेना ने गिरफ्तार कर लिया।

सेना के सूत्रों के मुताबिक गाइड से पूछताछ के बाद कई अहम जानकारियां सामने आईं। इतना ही नहीं, गिरफ्तार व्यक्ति के पास से कई उपकरण और पाकिस्तानी पैसे बरामद किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार वह पाकिस्तानी सेना के निर्देश पर आतंकियों को भारत भेज रहा था। तो क्या पाकिस्तान समर्थित आतंकी पहलगांव की तरह कश्मीर में एक और हमला करने की योजना बना रहे हैं? यह सवाल अब उठने लगा है।

पहलगाम में आतंकी हमला

आपको बतादें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में लश्कर से जुड़े संगठन टीआरएफ के आतंकियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान और पीओके में ऑपरेशन सिंदूर चलाया। पड़ोसी देश से तनातनी के इस माहौल में धरती के स्वर्ग में आतंकवाद विरोधी अभियान ने जोर पकड़ लिया है। पिछले कुछ हफ्तों में सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने घाटी के कई जिलों में ऑपरेशन चलाकर आतंकियों का सफाया किया है। आतंकी घिरने पर जवाबी कार्रवाई का मौका तलाश रहे हैं।

Read More : Kolkata Rape Case: जेपी नड्डा के निर्देश पर गठित 4 सदस्यीय जांच दल पश्चिम बंगाल रवाना, राज्य की कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version