Jammu-Kashmir assembly Elections: 10 साल बाद होंगे विधानसभा चुनाव, आज जारी की जाएगी पहले चरण की अधिसूचना

Akanksha Dikshit

Jammu-Kashmir assembly elections: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में धारा 370 हटने के बाद पहला विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। विधानसभा चुनाव को लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने आठ विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों की सूची जारी की है। इसकी जिम्मेदारी बिजबिहाड़ा की पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी को सौंपी गई है। यह भी माना जा रहा है कि इन प्रभारियों को ही अंतिम क्षण में पार्टी प्रत्याशी घोषित किया जाएगा। महबूबा मुफ़्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती इस बार के विधानसभा चुनाव से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को इन प्रभारियों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए एक बैठक का आयोजन किया था। इस बैठक में चुनाव आयोग की तीन चरणों में चुनाव करवाने की घोषणा का स्वागत किया गया।

Read more: Kolkata Rape Case: सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई, आरोपी के पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए CBI को मिली अनुमति

निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से हो चुनाव

बैठक में जम्मू-कश्मीर पुलिस और नौकरशाही में बड़े पैमाने पर किए गए फेरबदल की अलोचना करते हुए चुनाव की निष्पक्षता के बारे में चिंता व्यक्त की गई। इल्तिजा मुफ़्ती ने चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता के बारे में अपनी चिंताजताई। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से होने चाहिए। बैठक के बाद पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रवक्ता ने आठ प्रभारियों की सूची जारी की। इसके साथ ही राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि इन प्रभारियों को ही अंतिम मौके पर पार्टी प्रत्याशी घोषित किया जाएगा। सामान्य तौर पर तो जिन लोगों को हलकों का प्रभारी बनाया जाता है वही उस क्षेत्र से प्रत्याशी नियुक्त होते हैं।

Read more: Earthquake in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुबह-सुबह भूकंप कांपी धरती, सहमे लोग लोग घरों से निकले बाहर

तारीखों का हुआ ऐलान

चुनाव आयोग ने केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों की भी घोषणा कर दी है। चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के अनुसार जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव कराया जायेगा। इसके साथ ही पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना आज 20 अगस्त को जारी होगी। इस बार जम्मू कश्मीर में विधानसभा की सीटें बढ़ाकर 90 कर दी गई है, तीन चरणों 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा। चुनाव का परिणाम आगामी 4 अक्टूबर को जारी कर दिया जाएगा। चुनाव आयोग के अनुसार जम्मू में अब 43 और कश्मीर में 47 सीटें होंगी। इसके अलावा जम्मू क्षेत्र में सांबा, कठुआ, राजौरी, किश्तवाड़, डोडा और उधमपुर में एक-एक सीट बढ़ाई गई है। कश्मीर रीजन के कुपवाड़ा में भी 1 सीट बढ़ा दी गई है।

Read more: Kolkata Rape Case: कट्टर दुश्मन भी हुए एकजुट! डॉक्टर के लिए न्याय की मांग पर साथ आए ईस्ट बंगाल और मोहन बागान समर्थक

यहां होंगे मतदान

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान इन क्षेत्रों में होंगे। पुलवामा के पांपोर, त्राल, राजपोरा, अनंतनाग के डोरू, कोकरनाग, अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, बिजबिहाड़ा, शांगस, पहलगाम, शोपियां के जैनपोरा व शोपियां, कुलगाम के डीएच पोरा, कुलगाम व देवसर, रामबन के रामबन व बनिहाल, किश्तवाड़ के इंदरबल, किश्तवाड़, पाडर और डोडा के भद्रवाह, डोडा और डोडा पश्चिम सीटों पर चुनाव होगा। इसके अलावा अनंतनाग पूर्व से अब्दुल रहमान वीरी प्रभारी होंगे। इसके अलावा देवसर सेे सरताज अहमद मदानी,अनंतनाग से डॉ. महबूब बेग, बिजबिहेड़ा से इल्तिजा मुफ्ती, वाची से जीएच मोहिउद्दीन वानी , पुलवामा से वाहिद-उर-रहमान पर्रा और त्राल से रफीक अहमद नाइक को प्रभारी बनाया गया है।

Read more: Kolkata Rape Case बाद मुरादाबाद में नर्स को बंधक बना डॉक्टर ने किया दुष्कर्म

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version