Janmashtami 2025: मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर और वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर सहित सभी प्रमुख मंदिरों में इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 16 अगस्त की मध्यरात्रि को मनाया जाएगा। नंदगांव में यह उत्सव 17 अगस्त की रात को आयोजित होगा। जिला प्रशासन ने बताया कि इस अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए व्यापक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
श्रद्धालुओं की संख्या में होगी रिकॉर्ड बढ़ोतरी

जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार, पिछले साल जन्माष्टमी के दौरान मथुरा में लगभग 42 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे। इस बार अनुमान है कि यह संख्या 50 लाख से भी अधिक हो सकती है। मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोकुल, नंदगांव, गोवर्धन और महावन जैसे सभी प्रमुख तीर्थस्थलों पर सुरक्षा और सुविधाओं के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।
सुरक्षा में लगेगी आधुनिक तकनीक
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर में 150 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जबकि बाहरी क्षेत्रों में 100 से अधिक कैमरे निगरानी के लिए उपयोग होंगे। इस बार सुरक्षा व्यवस्था में कृत्रिम मेधा (AI) तकनीक से युक्त ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। सभी प्रमुख मंदिरों और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती होगी।
शहर में सजावट और सौंदर्यीकरण
जन्मोत्सव को भव्य बनाने के लिए शहर में साफ-सफाई, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, मार्गों का सौंदर्यीकरण और चौराहों की सजावट का कार्य तेज गति से चल रहा है। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के पदेन मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि इस साल 3 दिन (15 से 17 अगस्त) तक श्रीकृष्णोत्सव पर्व मनाया जाएगा। इसकी शुरुआत 15 अगस्त को सुबह 10 बजे श्रीकृष्ण जन्मस्थान के मुख्य द्वार से शोभायात्रा के साथ होगी।
भव्य शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम
शोभायात्रा पोतरा कुंड, गोविंद नगर, डीग गेट होते हुए वापस मुख्य द्वार पर पहुंचेगी। इसमें ब्रज, बुंदेलखंड, राजस्थान और हरियाणा के लगभग 250 लोक कलाकार हिस्सा लेंगे। ये कलाकार बुंदेलखंड का राई नृत्य, राजस्थान का कच्ची घोड़ी नृत्य और हरियाणा का गूजरी नृत्य जैसे पारंपरिक प्रदर्शन करेंगे।
भजन मंडलियां और भक्ति रस
ब्रज के कलाकार बंब नगाड़े, ढोल, बीन, शहनाई, डमरू और मजीरा पर अपनी प्रस्तुति देंगे। मान मंदिर बरसाना, इस्कॉन वृंदावन सहित विभिन्न मंदिरों की भजन मंडलियां भी भक्ति रस बिखेरेंगी।
प्रशासन की अपील
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि भीड़भाड़ और सुरक्षा कारणों से बीमार व्यक्ति, बुजुर्ग, दिव्यांगजन, छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाएं तथा उच्च रक्तचाप या डायबिटीज के मरीज इस अवसर पर यात्रा से परहेज करें, जिससे किसी भी अप्रिय घटना या आपात स्थिति से बचा जा सके।

Read more: Krishna Janmashtami 2025: भाद्रपद माह में कब है जन्माष्टमी? देखें डेट से लेकर पूजा विधि तक

