Japan Earthquake: भूकंप से मचा बवाल! 2 हफ्तों में 900 झटके, आज की भविष्यवाणी जानिए?

Neha Mishra
Japan Earthquake
Japan Earthquake

Japan Earthquake: जापान में इस समय स्थति कुछ ठीक नहीं चल रही है. दरअसल, पिछले दो हफ्तों में 900 से ज्‍यादा भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। इसी वजह से पूर्वी एशिया में सब डरे सहमें दिख रहें हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि लोग पूरी जाग कर बिता रहें हैं। बीते 2 दिन पहले यानी जापान प्रशासन के मुताबिक, बुधवार को आए 5.5 तीव्रता के भूकंप के बाद से 21 जून से टोकारा द्वीपों के आसपास कुल 900 भूकंप दर्ज किए गए हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस दौरान सुनामी की कोई चेतावनी नहीं दी गई और इन भूकंपों से अब तक किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।

Read more: Donald Trump: ट्रंप की नीतियों के खिलाफ बोलने की सजा,छुट्टी पर 139 कर्मचारी

लोगो के अंदर डर का माहौल…

जापान के प्रशासन ने टोकारा द्वीपों में रहने वाले लोगों को चेतावनी जारी की है और उन्हें यह स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि जरूरत पड़ी तो वे जल्दी से स्थान खाली करने के लिए तैयार रहें। जापान प्रशांत महासागर में स्थित है, और यह क्षेत्र भूकंप से अत्यधिक प्रभावित है, क्योंकि यह प्रशांत रिंग ऑफ फायर पर स्थित है। एक न्युज एजेंसी के माध्यम से एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, “हम डरे हुए हैं। अब नींद आना भी बहुत मुश्किल हो गया है। ऐसा लगता है कि सबकुछ हमेशा हिल रहा है।”

हर साल भूकंप के आंकडे…

बताते चलें कि, यह पहली बार नहीं है कि जापान के टोकारा क्षेत्र में लगातार भूकंप आए हैं, लेकिन इस बार इन भूकंपों की संख्या और तीव्रता दोनों काफी ज्यादा हैं। टोकारा क्षेत्र में हर साल लगभग 1,500 भूकंप आते हैं, लेकिन इस बार की स्थिति पहले से कहीं अधिक गंभीर हो गई है। टोकारा के 12 द्वीपों में से सात द्वीपों पर करीब 700 लोग रहते हैं, और इनमें से कुछ द्वीपों पर तो लोग दूर-दराज में रहते हैं, जहां स्वास्थ्य सेवाओं का भी अभाव है। एक स्थानीय महिला ने मीडिया से कहा कि अकुसेकिजिमा द्वीप पर रात में जितने भूकंप आ रहे हैं, उनमें एक अजीब सी गर्जना सुनाई देती है, जो बेहद डरावनी है।

Read more: Russia Ukraine War: यूक्रेन में मिसाइल और ड्रोन हमले! ट्रंप से फोन पर बातचीत के बाद पुतिन ने बढ़ाए हमले

जापान में पर्यटन प्रभावित

आपको बता दें कि, आज यानी 5 जुलाई के दिन यहां पर बहुत भारी भूकंप आने की भविष्यवाणी की गई है इसके साथ ही यही कारण है कि लोग यहां से जान बचाकर दूर भागने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि सरकार की तरफ से इन अफवाओं पर ध्‍यान नहीं देने की सलाह दी गई है.

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version