Japan Earthquake Updates: जापान में तगड़े भूकंप के झटके! 33 लोग घायल, पीएम ने इमरजेंसी टास्क फोर्स बनाकर शुरू की निगरानी

जापान में 7.5 तीव्रता का भूकंप आने के बाद सुनामी ने दस्तक दी, जिससे अब तक 33 लोग घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने राहत कार्यों के लिए इमरजेंसी टास्क फोर्स बनाई है।

Nivedita Kasaudhan
Japan Earthquake Updates
जापान में तगड़े भूकंप के झटके!

Japan Earthquake Updates: जापान में बीती रात आए 7.5 तीव्रता वाले भूकंप ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घरों से बाहर निकल आए और तटीय इलाकों में सुनामी की लहरें उठने लगीं। इस प्राकृतिक आपदा ने लोगों को गहरी दहशत में डाल दिया है।

Japan Earthquake 2025:जापान में लगातार दो भूकंप के झटके..इंडोनेशिया तक महसूस हुआ असर,जानें कितनी थी तीव्रता

प्रधानमंत्री का त्वरित कदम

Japan Earthquake Updates
जापान में तगड़े भूकंप के झटके!

जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए एक इमरजेंसी टास्क फोर्स का गठन किया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोगों की जिंदगी सबसे अहम है और सरकार हर संभव प्रयास करेगी कि प्रभावित लोगों को सुरक्षित रखा जाए। साथ ही, क्षेत्र के परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की सुरक्षा जांच भी शुरू कर दी गई है ताकि किसी बड़े खतरे को टाला जा सके।

नुकसान और घायलों की स्थिति

भूकंप के कारण कई जगहों पर सड़कें धंस गईं और इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। फायर और आपदा प्रबंधन एजेंसी के अनुसार, अब तक 33 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। आओमोरी के हाचिनोहे शहर के एक होटल में भी कई लोग घायल हुए हैं।

सुनामी का खतरा

भूकंप के बाद समुद्र में उठी लहरों ने स्थिति को और गंभीर बना दिया। जापान के साथ-साथ प्रशांत महासागर के आसपास मौजूद देशों के लिए भी सुनामी की चेतावनी जारी की गई। जापानी मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि होक्काइडो प्रांत के उराकावा शहर और आओमोरी प्रांत के मुत्सु ओगावारा बंदरगाह पर लगभग 40 सेंटीमीटर ऊंची सुनामी की लहरें दर्ज की गईं।

भूकंप का केंद्र

भूकंप का केंद्र जापान के होन्शू आइलैंड से कुछ दूरी पर था। यह केंद्र आओमोरी प्रांत के तट से लगभग 80 किलोमीटर दूर और 50 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। रात करीब 11:15 बजे आए इस भूकंप के झटके जापान के ज्यादातर इलाकों में महसूस किए गए।

चौंकाने वाले तस्वीरें आई सामने

Japan Earthquake Updates
जापान में तगड़े भूकंप के झटके!

भूकंप के बाद जापान से कई चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। कहीं सड़कें फट गईं तो कहीं इमारतों में दरारें पड़ गईं। लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागते नजर आए। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

Japan Earthquake :दो सप्ताह में 900 भूकंप, दहशत में लोग

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version