Jasprit Bumrah Record: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच का पहला दिन जसप्रीत बुमराह के नाम रहा। कोलकाता में खेले जा रहे इस मुकाबले के शुरुआती सेशन में ही बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। जैसे ही पहला सेशन समाप्त हुआ, बुमराह ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो पिछले सात वर्षों से कोई गेंदबाज नहीं तोड़ सका था।
Jasprit Bumrah Record: टेस्ट क्रिकेट में ओपनर्स के सबसे बड़े काल बने बुमराह
साल 2018 से अब तक जसप्रीत बुमराह दुनिया के ओपनिंग बल्लेबाजों के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने नया वैश्विक रिकॉर्ड कायम किया है। बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा 13 बार ओपनर्स को आउट किया है।यह रिकॉर्ड पहले इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम था, जिनके 12 विकेट दर्ज थे। लेकिन बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरुआती स्पेल में ही यह उपलब्धि अपने नाम कर ली।
Jasprit Bumrah Record: पहले स्पेल में ही दोनों ओपनर चलते बने
जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले स्पेल में 7 ओवर फेंके, जिनमें से 4 ओवर मेडन रहे और सिर्फ 9 रन देकर दो विकेट हासिल किए। उनका पहला शिकार बने रियान रिकल्टन, जिन्हें बुमराह ने एक शानदार इन-स्विंगर पर क्लीन बोल्ड किया। यह गेंद 140 किमी/घंटा से ज्यादा की रफ्तार से आई थी।दूसरा विकेट गिरा एडन मार्करम का, जिन्हें विकेटकीपर ऋषभ पंत ने बेहतरीन कैच पकड़कर पवेलियन भेजा। चोट से वापसी कर रहे पंत का यह कैच मैच का अहम मोड़ माना गया।
बोल्ड कर सबसे ज्यादा विकेट
बुमराह का प्रभाव सिर्फ ओपनर्स तक सीमित नहीं रहा। उन्होंने एक और खास उपलब्धि हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकल्टन को बोल्ड करते ही वे भारत के लिए सबसे ज्यादा बोल्ड विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए।
अनिल कुंबले — 186 बोल्ड
कपिल देव — 167 बोल्ड
जसप्रीत बुमराह — 152 बोल्ड
रविचंद्रन अश्विन — 151 बोल्ड
रिकॉर्ड के इस नए अध्याय ने बुमराह को भारत के महान टेस्ट गेंदबाजों की सूची में और भी ऊंचा दर्जा दिला दिया है।
बुमराह की लय बनी टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत
बुमराह के शुरुआती झटकों ने न सिर्फ दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी क्रम को हिलाया बल्कि भारत को मैच की मजबूत शुरुआत भी दिला दी। उनकी सटीक लाइन-लेंथ, तेज रफ्तार और स्विंग के मेल ने साबित कर दिया कि क्यों उन्हें आधुनिक क्रिकेट का सबसे घातक तेज गेंदबाज माना जाता है।
Read More : Kuldeep Yadav: यह विकेट सिर्फ बावुमा का नहीं, कुलदीप के कमबैक का सबसे बड़ा राज है!
