Jawed Habib Fraud Case: जावेद हबीब पर धोखाधड़ी का बड़ा आरोप, परिवार समेत 20 केस दर्ज, LOC जारी…

मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इनके बेटे कि ऊपर अब तक कुल 20 मुकदमें दर्ज किए गए हैं।

Neha Mishra
Jawed Habib Fraud Case
Jawed Habib Fraud Case

Jawed Habib Fraud Case: मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब एक बड़े धोखाधड़ी के मामले में फंस गए हैं। संभल पुलिस ने उनके और उनके बेटे अनस हबीब पर धोखाधड़ी के अब तक कुल 20 मुकदमें दर्ज किए है। पुलिसे के जानकारी के अनुसार, जावेद और उनके परिवार ने करीब 100 लोगों से 5 से 7 करोड़ रुपये की ठगी की है।

Read more: Raebareli Mob Lynching: रायबरेली मॉब लिंचिंग पर राहुल गांधी का तीखा वार, ‘यह इंसान नहीं, संविधान की हत्या है’

भारी रिटर्न का झांसा देकर किया फ्रॉड

मामले की शुरुआत साल 2023 में हुई, जब संभल जिले के सरायतैन क्षेत्र में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह इवेंट एफएलसी (Follicle Global Company) के नाम से रॉयल पैलेस वेंकट हॉल में हुआ, जिसमें जावेद हबीब और उनके बेटे ने निवेशकों को बिटकॉइन और बाइनेंस कॉइन में निवेश के बदले 50–75% रिटर्न देने का वादा किया।

करीब 150 लोगों ने इस स्कीम में हिस्सा लिया और हर निवेशक ने 5 से 7 लाख रुपए तक का निवेश किया। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी किसी को कोई रिटर्न नहीं मिला। इसके बाद निवेशक पुलिस के पास पहुंचे और मामला दर्ज कराया गया।

Read more: PM Modi News: पीएम मोदी ने याद किया पहला शपथग्रहण, बोले ‘राष्ट्र की सेवा करना मेरा सर्वोच्च सम्मान’

परिवार पर LOC जारी…

परिवार पर LOC जारी…
परिवार पर LOC जारी…

जैसे ही पीड़ितों की शिकायतें बढ़ीं, पुलिस ने जांच तेज कर दी। संभल के एसपी के.के. बिश्नोई ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जावेद हबीब, उनके बेटे और पत्नी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी कर दिया गया है, ताकि वे देश छोड़कर फरार न हो सकें।

पुलिस ने अब दिल्ली और मुंबई में हबीब परिवार के ठिकानों की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। परिवार की संपत्तियों की जांच और जब्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

Read more: UP News: योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा तोहफा, सफाईकर्मियों को मिलेगा आर्थिक लाभ

कंपनी बंद कर फरार हुए आरोपी

जब निवेशकों को लंबे समय तक कोई रिटर्न नहीं मिला, तो उन्होंने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन एफएलसी कंपनी को अचानक बंद कर दिया गया और आरोपी फरार हो गए। सबसे पहले मामला रयासती थाने में दर्ज किया गया था। अब तक 100 से ज्यादा पीड़ित सामने आ चुके हैं, और पुलिस को आशंका है कि यह संख्या आगे और बढ़ सकती है। पुलिस अधीक्षक ने पीड़ितों को आश्वासन दिया है कि उनकी शिकायतों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है और ठगी गई रकम की वसूली का प्रयास होगा।

Read more: Odisha: बीजेपी नेता पिताबास पांडा की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

संभल पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

इस पूरे मामले में अब जावेद हबीब को पूछताछ के लिए संभल बुलाया गया है। पुलिस द्वारा उनके खिलाफ की जा रही जांच में कई अहम सबूत सामने आए हैं और जल्दी ही गिरफ्तारी भी हो सकती है। पुलिस के अनुसार, 107 की कार्यवाही के तहत उनकी प्रॉपर्टी को जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version