Jaya Bachchan: जया बच्चन का तीखा तंज ‘ड्रेन पाइप पैंट’ पहनकर कौन खींचता है तस्वीर? जानें पूरा मामला

अभिनेत्री जया बच्चन ने एक शो में पैपराजी और पब्लिसिटी के लिए उन्हें बुलाने वाले यंग एक्टर्स पर तीखा गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने पैपराजी को अप्रशिक्षित बताया और कहा कि वह उन्हें सम्मान नहीं देतीं, क्योंकि असली मीडिया से उनका रिश्ता सम्मानजनक है। उन्होंने प्राइवेसी में दखल को अस्वीकार्य बताया और सोशल मीडिया से नफरत मिलने की बात कही।

Aanchal Singh
Jaya Bachchan
जया बच्चन किस पर भड़की ?

Jaya Bachchan: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन अक्सर अपने गुस्सैल स्वभाव को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। जया बच्चन और पैपराजी के बीच खींचतान भी अब कोई नई बात नहीं है। उन्होंने एक बार फिर पैपराजी की हरकतों और तौर-तरीकों पर अपना कड़ा गुस्सा जाहिर किया है। बरखा दत्त के शो ‘We The Women’ में जया बच्चन ने न सिर्फ पैपराजी को लेकर अपनी नाराजगी जताई, बल्कि उन सेलिब्रिटीज पर भी तंज कसा जो पैसे देकर एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स को बुलाते हैं। जया बच्चन के इस स्पष्ट और तीखे बयान ने एक बार फिर मीडिया और सेलिब्रिटी की प्राइवेसी पर बहस छेड़ दी है।

Samantha-Raj Nidimoru Wedding: राज निदिमोरु की दुल्हन बनीं सामंथा, लाल साड़ी में लिए सात फेरे!

जया बच्चन ने बताई अपनी नाराजगी की वजह

शो में जब जया बच्चन से पैपराजी के साथ उनके इक्वेशन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने गुस्से में कहा कि मीडिया से उनका संबंध बेहद सम्मानजनक है, लेकिन पैपराजी से नहीं। जया बच्चन ने मीडिया को सम्मान देते हुए कहा, “मीडिया के साथ मेरा रिश्ता बहुत अच्छा है। मैं खुद मीडिया की देन हूं। मेरे पिता पत्रकार थे इसलिए मीडिया को मैं बहुत सम्मान देती हूं। लेकिन पैपराजी को नहीं।” उन्होंने तीखे सवाल करते हुए कहा, “मेरा पैपराजी से कोई रिश्ता ही नहीं है। ये लोग आखिर हैं कौन? क्या ये देश की जनता को रिप्रेजेंट करने के लिए प्रशिक्षित होते हैं? इन्हें आप मीडिया कहते हैं?” उनका मानना है कि मीडिया और पैपराजी के बीच एक स्पष्ट अंतर है।

‘पैपराजी के तौर-तरीकों पर उठाए सवाल

जया बच्चन ने पैपराजी के व्यवहार और तौर-तरीकों पर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने पैपराजी के पहनावे की आलोचना करते हुए कहा, “ये लोग बाहर सड़क पर ड्रेन पाइप जैसे गंदे-गंदे पैंट पहनकर सिर्फ एक मोबाइल लेके किसी की भी तस्वीर खींचने लगते हैं।” उन्होंने पैपराजी द्वारा किए जाने वाले कमेंट्स पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने पूछा, “जिस तरह की बातें ये लोग कहते हैं, जिस तरह के कमेंट पास करते हैं- ये किस तरह का बर्ताव है? इनकी शिक्षा क्या है? इनका बैकग्राउंड क्या है?” उन्होंने निजी जीवन में दखल को अस्वीकार्य बताते हुए कहा, “आपको लगता है कि आप उस चूहे की तरह किसी की प्राइवेसी में मोबाइल कैमरा घुसा सकते हैं? मेरे लिए ये बिल्कुल अस्वीकार्य है।”

सोशल मीडिया से दूरी को बताया फ़ायदा

जया बच्चन ने सोशल मीडिया पर खुद को मिल रही नफरत पर भी बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया पर काफी नफरत मिलती है लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें सोशल नेटवर्क पर मौजूद न रहने का फायदा ही मिलता है, क्योंकि वह इन नकारात्मकताओं से दूर रहती हैं। उनका यह बयान दर्शाता है कि वह सोशल मीडिया ट्रोल्स को महत्व नहीं देती हैं और अपनी निजी दुनिया में खुश हैं।

यंग एक्टर्स पर कसा तंज

जया बच्चन ने उन युवा अभिनेताओं की भी कड़ी आलोचना की जो पैपराजी फुटेज के लिए एयरपोर्ट पर अपनी टीम भेजकर उन्हें बुलाते हैं। उन्होंने कहा, “मैं इन लोगों को जानती भी नहीं।” उन्होंने सवाल उठाया, “अगर आपको एयरपोर्ट पर अपनी तस्वीरें खिंचवाने के लिए लोगों को बुलाना पड़े तो फिर आप किस तरह के सेलिब्रिटी हैं?” जया बच्चन का यह बयान पब्लिसिटी के लिए कृत्रिम रूप से पैपराजी को मैनेज करने की नई बॉलीवुड संस्कृति पर एक सीधा हमला है।

दो बच्चों की मां श्वेता तिवारी ने बढ़ाया ग्लैमर तापमान, 45 पर भी फिटनेस से करती हैं सबको फेल

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version