NDA संसदीय दल बैठक में मंच पर नहीं मिली जयंत चौधरी को जगह,सपा ने की टिप्पणी

Mona Jha

Jayant Chaudhary NDA Meeting Dias: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद एनडीए ने सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है। वहीं चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद सभी की नजरें नई सरकार के गठन पर है। आज एनडीए संसदीय दल की बैठक होई जिसमें नरेंद्र मोदी को एक बार फिर नेता चुना गया। वहीं इस बैठक में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के तमाम विधायक मौजूद रहें । वहीं जिसमें नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया

इस बैठक की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें तमाम एनडीए के सहयोगी पीएम मोदी के साथ मंच पर बैठे हैं लेकिन रालोद प्रमुख जयंत चौधरी को मंच पर जगह नहीं दी गई, जिसे लेकर समाजवादी पार्टी ने रालोद पर तंज कसा है।

Read more :हर साल मनाया जाता है ‘विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस’ जानें इस दिन का इतिहास और उद्देश्य

जयंत को नहीं मिली NDA के मंच पर जगह

वहीं एनडीए बैठक की जो तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें पीएम मोदी के बगल वाली सीट पर डीटीपी नेता चंद्रबाबू नायडू बैठे हैं। उनके साथ नीतीश कुमार, एकनाथ शिंदे, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और अनुप्रिया पटेल बैठे हैं। इनके अलावा पवन कल्याण, अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह भी मंच पर हैं लेकिन, यूपी में दो सीटों जीतने वाली राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी सामने की पंक्तियों में बैठे हैं।

Read more :NDA ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, मोदी फिर बनेंगे पीएम..

जयंत चौधरी पर कसा तंज

जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने जयंत चौधरी की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए तंज कसा और कहा, ‘RLD पार्टी के मुखिया जयंत चौधरी को मंच पर स्थान तक नहीं दिया गया जबकि उनकी 2 सीटें हैं, वहीं 1-1 सीट वाले दलों के नेताओं को मंच पर साथ में बिठाया गया।’ सपा ने आगे कहा- ‘भाजपा की जाट समाज से नफरत और स्व.चौधरी चरण सिंह जी एवं चौधरी अजीत सिंह जी के प्रति नाटकीय झूठे सम्मान का भंडाफोड़ हो गया है।

जयंत चौधरी जी अगर सच में किसान हितैषी हैं तो उन्हें NDA से दूरी बनानी चाहिए और किसान हितों पर भाजपा के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। छोटे और नजदीकी लालच के चक्कर में अपने स्वाभिमान और किसान हितों का सौदा भाजपा से नहीं करना चाहिए।’

Read more :मोदी सरकार 3.O में मंत्रिमंडल के लिए मंथन तेज,UP-Bihar से ये बड़े चेहरे होंगे शामिल

सपा ने भाजपा पर कर दी टिप्पणी

दरअसल जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल ने यूपी में दो सीटों बिजनौर और बागपत पर जीत दर्ज की है। वहीं अनुप्रिया पटेल की अपना दल सोनेलाल और जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा का एक-एक सांसद हैं बावजूद इसके उन्हें मंच पर जगह दी गई लेकिन जयंत चौधरी सांसद की लाइन में बैठे हुए दिखाई दिए।जिसको लेकर विपक्ष जमकर तंज कस रहें।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version