JD(S) ने NDA से मिलाया हाथ, JP Nadda ने किया ऐलान

Aanchal Singh

Politics: कर्नाटक की राजनीति से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही हैं। आपको बता दे कि आज H.D. Kumaraswamy ने दिल्ली में भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की हैं। गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद उन्होंने आधिकारिक रूप से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने का ऐलान किया। जिसके बाद से चर्चा तेज हो गई। बता दे कि इस बैठक में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और गोवा के CM प्रमोद सावंत भी मौजूद थे।

Read more: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत मेघावी छात्राओं को किया सम्मानित

NDA के लोग बधाई दे रहे

पूर्व CM H.D. Kumaraswamy के अमित शाह से मुलाकात होने के बाद JDS को NDA में शामिल होने की खबर सामने आई हैं। सभी NDA के लोग उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं। जिसके बाद जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की हैं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि JDS ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा बनने का फैसला किया हैं। हम NDA में उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं। इससे एनडीए और पीएम मोदी के न्यू इंडिया, स्ट्रांग इंडिया के दृष्टिकोण को और मजबूती मिलेगी।

औपचारिक रूप से प्रारंभिक मुद्दों पर चर्चा की

H.D. Kumaraswamy ने राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की जिसके बाद उन्होंने कहा कि आज औपचारिक रूप से हमने BJP के साथ हाथ मिलाने के बारे में चर्चा की। हमने औपचारिक रूप से प्रारंभिक मुद्दों पर चर्चा की हैं। हमारी कोई मांग नहीं हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version