JEE Main 2025 Form: JEE एप्लीकेशन फॉर्म में हुआ बदलाव, छात्रों को मिलेगी नई सुविधा

NTA ने छात्रों की परेशानी को देखते हुए ऑनलाइन फॉर्म में कई बदलाव किए हैं।एजेंसी ने फॉर्म में सुधार किये है और छात्रों को इसकी जानकारी भी दे दी है।

Shilpi Jaiswal

जेईई मेन 2025 का Application Form भरने में कई अभ्यर्थियों को समस्या आ रही हैं। इसलिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। NTA ने छात्रों की परेशानी को देखते हुए ऑनलाइन फॉर्म में कई बदलाव किए हैं। दरअसल कुछ छात्रों की 10वीं के सर्टिफिकेट/ मार्कशीट और आधार कार्ड में एक जैसे नाम नहीं लिखा हैं। दोनों दस्तावेजों में उनके नाम की स्पेलिंग में अंतर होने की वजह से फॉर्म पूरा नहीं हो पा रहा है। जब इन दिक्कत के बारे में कुछ अभ्यर्थियों ने जब NTA को जानकारी पहुंचाई और इसमें सुधार करने के लिए अनुरोध भेजी, तब NTA ने कुछ बदलाव किए हैं। बता दे, एजेंसी ने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार किये है और साथ ही छात्रों को इसकी जानकारी भी दे दी है।

Read More: Pakistan के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर जोरदार धमाके में 21 लोगों की मौत, 30 से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल

आधार वेरिफिकेशन में बदलाव

आप जब फॉर्म भरेंगे तब आपको ‘Confirm Name as per Aadhaar’ लिखकर आएगा। उस पॉप-अप बॉक्स को बंद कर दें। बॉक्स बंद करते ही एक नई विंडो खुलेगी। सभी छात्राए ध्यान दे की इसमें आपको अपने आधार कार्ड पर लिखे नाम के हिसाब से अपना नाम फॉर्म में दर्ज करना होगा। नाम बिल्कुल वैसा ही होना चाहिए जैसा आपके आधार कार्ड पर लिखा है। इस प्रक्रिया के दौरान आपके शैक्षिक प्रमाण पत्र और आधार कार्ड, दोनों पर लिखा नाम सुरक्षित रहेगा। इसके बाद आप आगे अपना आवेदन फॉर्म भरना जारी रख सकते हैं। बस इसी प्रोसेस में आधार कार्ड के साथ-साथ एजुकेशनल सर्टिफिकेट में भी लिखे नाम को कैप्चर किया जाएगा। फिर छात्र अपना जेईई मेंस का फॉर्म पूरा भर सकते हैं। जिसके बाद छात्राओं को पहले वाली समस्या नहीं आएगी।

Read More: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में बड़ा रेल हादसा! Shalimar Express के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि

एनटीए और जेईई मेन ऑफिशियल वेबसाइट www.nta.ac.in और https://jeemain.nta.ac.in के जरिए जेईई फॉर्म भरने की लास्ट डेट 22 नवंबर 2024 है। एनटीए द्वारा जारी शेड्यूल के मुताब इस बार जेईई मेन परीक्षा सेशन-1 का आयोजन 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच होगा।

Read More: प्रमोद महाजन की हत्या एक गहरी साजिश….Maharashtra विधानसभा चुनाव के बीच बेटी पूनम महाजन ने किया बड़ा दावा

पिछले सत्र में 14 लाख 15 हज़ार 110 छात्र हुए थे शामिल

2024 में JEE Main की परीक्षा दो सत्र में आयोजित हुई थी पहले सत्र की 24 जनवरी से 1 फ़रवरी और दूसरे सत्र की 1 अप्रैल से 15 अप्रैल, 2024 को हुई थी l दोनों ही सत्रों के उच्चतम एनटीए स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों की आल इंडिया रैंक जारी की गईl जेईई मेन 2024 में दोनों सेशन मिलाकर 14 लाख 15 हज़ार 110 छात्र शामिल हुए थे l जेईई मेन सेशन 2 में 56 छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल किया थाl

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version