JEE Main Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2025 के अप्रैल सत्र का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। परिणाम की घोषणा के साथ ही सेशन 2 पेपर 1 के लिए स्कोरकार्ड का लिंक भी सक्रिय कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपने स्कोर और रैंक की जानकारी जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
Raed More:JEE Main 2025 Result: जेईई मेन के परिणामों का उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार, देखें लाइव अपडेट्स…
फाइनल आंसर की जारी
इस साल कुल 10,61,840 छात्रों ने अप्रैल सत्र की परीक्षा में भाग लिया था, जिनमें 7,26,205 छात्राएं और 3,35,635 छात्र शामिल थे। परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न केंद्रों पर 4 से 12 अप्रैल 2025 के बीच किया गया था। एनटीए ने 18 अप्रैल को फाइनल आंसर की जारी की थी और परिणाम 19 अप्रैल की रात को घोषित कर दिया।
100 पर्सेंटाइल का शानदार रिकॉर्ड
सबसे बड़ी खबर यह है कि इस बार 25 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल प्राप्त हुए हैं, जो कि एक शानदार रिकॉर्ड है। ये टॉपर्स देश के अलग-अलग राज्यों से हैं और इन्होंने पेपर 1 में बेहतरीन प्रदर्शन कर टॉप स्थान हासिल किया है।
जेईई मेन 2025: श्रेणीवार कटऑफ
- जनरल कैटेगरी: 93.1023262
- ईडब्ल्यूएस: 80.3830119
- ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर): 79.4313582
- एससी: 61.152693
- एसटी: 47.9026465
- PwD (दिव्यांग): 0.0079349
- ये कटऑफ अंक जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए पात्रता तय करते हैं। जो उम्मीदवार इस कटऑफ को पार कर चुके हैं, वे अब जेईई एडवांस्ड में आवेदन कर सकेंगे।
स्कोरकार्ड कैसे चेक करें?
- आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- “JEE Main 2025 Session 2 Paper 1 Result” लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड या जन्मतिथि डालें।
- लॉग इन करने के बाद आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- आप चाहें तो उसे डाउनलोड कर प्रिंट भी कर सकते हैं।
Read More:UP Board Result 2025: साइबर ठगों से सावधान! UPMSP ने छात्रों और अभिभावकों को किया सचेत
टॉपर लिस्ट और आगे की प्रक्रिया
एनटीए द्वारा टॉपरों की सूची भी जारी कर दी गई है जिसमें उन छात्रों के नाम और राज्य शामिल हैं जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। टॉपर्स में कई छात्र ऐसे भी हैं जिन्होंने दोनों सत्र (जनवरी और अप्रैल) में भाग लेकर अपना स्कोर बेहतर किया है।