Women’s World Cup 2025: गुरुवार का दिन भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबले में जेमिमा रॉड्रिग्स (127 रन, 134 गेंदों पर) की शानदार पारी ने भारत को ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दिलाई। इस जीत के साथ न केवल भारत फाइनल में पहुंचा बल्कि कई विश्व रिकॉर्ड्स और पुराने क्रिकेटिंग मिथक भी टूट गए।
“अंडरडॉग” से लेकर शेरनी बनीं “विमेन इन ब्लू”
इस मुकाबले से पहले दुनिया भर के क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना था कि भारत की महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने टिक नहीं पाएगी। ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप में अब तक अजेय रही थी और लगातार 15 मैच जीत चुकी थी। लेकिन नवी मुंबई के मैदान पर भारतीय महिला ब्रिगेड ने कमाल कर दिखाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 9 गेंदें शेष रहते मात दी और सेमीफाइनल में इतिहास रच दिया।
338 रन का पीछा – अब तक का सबसे बड़ा रनचेज
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर चेज माना जा रहा था। मगर जेमिमा, हरमनप्रीत कौर और रिचा घोष ने मिलकर इस असंभव से लगने वाले लक्ष्य को संभव कर दिखाया। भारत ने 341 रन बनाकर 9 गेंदें पहले ही जीत दर्ज की, और एक नया इतिहास रच दिया।
पहली बार 300+ का चेज जीत में बदला वर्ल्ड कप नॉकआउट में
यह पहला मौका है जब किसी भी टीम चाहे पुरुषों की हो या महिलाओं की ने वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबले में 300 या उससे अधिक रन का पीछा कर जीत हासिल की। इससे पहले कभी कोई टीम यह कारनामा नहीं कर पाई थी। भारतीय टीम ने इस जीत के साथ असंभव को संभव बना दिया। इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 679 रन बनाए जो महिला वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक का सबसे ज्यादा रन वाला मैच है। हर गेंद पर रोमांच, हर रन पर जोश और हर चौके-छक्के पर दर्शकों की चीख-पुकार ने इस मुकाबले को यादगार बना दिया।
ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड भी ध्वस्त
ऑस्ट्रेलिया की ओर से फीबी लिचफील्ड ने शानदार शतक लगाया। 22 वर्ष की उम्र में वह महिला वर्ल्ड कप नॉकआउट में शतक लगाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गईं। लेकिन उनकी यह उपलब्धि टीम को जीत नहीं दिला सकी।ऑस्ट्रेलिया के पास 1997 में बनाए गए 15 लगातार जीतों के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका था, मगर भारतीय शेरनियों ने उनके सपनों को तोड़ दिया।
भारत की ऐतिहासिक जीत, देश में जश्न
जेमिमा रॉड्रिग्स की ऐतिहासिक पारी, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी और टीम की जुझारू भावना ने भारत को वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा दिया। देशभर में इस जीत को लेकर जश्न का माहौल है और सोशल मीडिया पर “#WomenInBlue” ट्रेंड कर रहा है। यह जीत सिर्फ एक सेमीफाइनल की नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट के नए युग की शुरुआत है। जेमिमा और उनकी टीम ने साबित कर दिया कि अब “विमेन इन ब्लू” किसी भी चुनौती से पीछे नहीं हटेंगी चाहे सामने ऑस्ट्रेलिया जैसी अजेय टीम ही क्यों न हो।
Read More: US Senate:ट्रंप को बड़ा झटका, टैरिफ लगाने की शक्तियां सीमित, सीनेट में रिपब्लिकन ने भी किया विरोध
