बंद फ्लैट से लाखों के जेवर और 70 हजार चोरी

Laxmi Mishra
चोरी

लखनऊ संवाददाता- MOHD KALEEM
लखनऊ। चोरों ने बंद फ्लैट को निशाना बनाकर लाखों रुपये के जेवर और 70 हजार रुपये पार कर दिए। गुडंबा पुलिस पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। गुडंबा के स्मृति अपार्टमेंट निवासी शिल्पी निगम के मुताबिक उनके पति अनूप निगम एचडीएफसी बैंक आगरा में टेरिटरी मैनेजर हैं। बीते रविवार को वह कानपुर काकादेव स्थित अपने मायके गई थीं।

सुबह स्मृति अपार्टमेंट के सुपरवाइजर ने उनके फ्लैट का ताला टूटा होने की सूचना दी। इस पर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर चोरी की सूचना देने के साथ ही राम राम बैंक चौराहे के पास रह रहे अपने ससुर को फ्लैट पर भेजा। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। चोरों ने अलमारी में रखे करीब 3.50 लाख रुपये के जेवर और 70 हजार रुपये पार कर दिए।

बंद घरों को निशाना बनाने वाले दो चोर गिरफ्तार

वहीं, तालकटोरा पुलिस ने बंद घरों को निशाना बनाने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही उनके कब्जे से चोरी के करीब छह लाख रुपये के जेवर व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। गिरोह के सरगना के खिलाफ तालकटोरा, इंदिरानगर, अलीगंज व सीतापुर में 10 मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज आधार पर सीतापुर के बिसवां गोपालपुर निवासी अफजल (20) व सीतापुर इस्माइलगंज नवी नगर के वसीम उर्फ कल्लू (25) को गिरफ्तार किया गया है। सख्ती से हुई पूछताछ में आरोपियों ने बीते शनिवार को आलम नगर निवासी धर्मेंद्र कुमार लोधी के घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवर और नगदी चोरी करने की बात कबूल की। पुलिस की पकड़ में न आएं, इसलिए बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगा कर घटना को अंजाम देते थे।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version