Gujarat News: ज्वेलरी शॉप में महिला की मिर्ची चाल नाकाम, दुकानदार ने जड़े 18 थप्पड़

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में महिला ने ज्वेलरी शॉप में मिर्ची डालकर लूट की कोशिश की, लेकिन दुकानदार की सतर्कता से उसकी योजना फेल हो गई। दुकानदार ने महिला को 18 बार थप्पड़ मारे। घटना CCTV में कैद हुई और अब बहस छिड़ गई है—बहादुरी बनाम महिला अपराध।

Aanchal Singh
Gujarat News
मिर्ची से लूट की कोशिश, दुकानदार ने जड़े 18 थप्पड़

Gujarat News: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है। वीडियो में एक महिला ज्वेलरी शॉप में पहुंचती है और बातचीत के बहाने दुकानदार के पास बैठ जाती है। अचानक वह मिर्च पाउडर दुकानदार की आंखों में डालने की कोशिश करती है, लेकिन उसकी योजना वहीं फेल हो जाती है. चलिए जानते है पूरा मामला…

Gujarat Cabinet Allocation: गुजरात मंत्रिमंडल में विभाग बंटवारे की घोषणा, प्रमुख मंत्रियों के विभागों की जानकारी…

दुकानदार की फुर्ती से बची बड़ी वारदात

बताते चले कि, एक महिला ज्वेलरी शॉप में पहुंची और बातचीत के बहाने दुकानदार के पास बैठ गई। अचानक उसने मिर्च पाउडर दुकानदार की आंखों में डालने की कोशिश की, लेकिन दुकानदार की सतर्कता ने उसकी योजना पर पानी फेर दिया। महिला की हरकत पर दुकानदार को तुरंत शक हुआ और उसने उसका हाथ पकड़ लिया। महिला हड़बड़ा गई और दुकानदार ने झटके से पीछे हटकर खुद को बचा लिया।

CCTV फुटेज ने खोली साजिश की पोल

दुकानदार ने महिला को पकड़कर गुस्से में 18 बार थप्पड़ मारे। आसपास मौजूद लोग महिला को बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन दुकानदार का गुस्सा कम नहीं हुआ। घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में साफ दिखता है कि महिला अकेले आई थी और लूट की योजना खुद बनाई थी।

Gujarat Political Crisis :गुजरात सरकार में बड़ा उलटफेर, एक साथ 16 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

सोशल मीडिया पर बहस जारी

लोग दुकानदार की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं। कई यूज़र्स का कहना है कि अगर हर दुकानदार इतनी तेजी से रिएक्ट करे, तो लूटपाट के मामले कम हो सकते हैं। वहीं महिला की करतूत पर नाराज़गी भी जताई जा रही है।

पुलिस जांच में जुटी, लोकेशन पर संशय

स्थानीय पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि घटना अहमदाबाद की है या किसी अन्य शहर की। पुलिस तकनीकी जांच से वीडियो की सत्यता की पुष्टि कर रही है।

Gujarat Crime: गुजरात में रिश्ते शर्मसार,नाबालिग ने की भाई-भाभी की हत्या, क्राइम में मां भी शामिल

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version